हाइलाइट्स
दिल्ली पुलिस का प्लान है कि शहर के सभी पेट्रोल पंप पर कैमरे लगाए जाएं.
ये कैमरे रजिस्ट्रेशन प्लेट को स्कैन करके PUCC वैलिडिटी को जांच सकेंगे.
PUCC इनवैलिड है तो कैमरे उसके ऑनर को ई-चालान इश्यू कर देंगे.
नई दिल्ली. कार और बाइक चलाने वालों को अब बहुत चौकन्ना रहना पड़ेगा. जरा सी चूक पर आपको 10 हजार रुपये की चपत लग सकती है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इसकी पूरी तैयारियां कर ली हैं. अब जुर्माना लगाने के लिए जरूरी नहीं कि आप पुलिस हत्थे चढ़ें. अगर पेट्रोल पंप पर तेल भराने गए हैं तो वहां भी बिना किसी ट्रैफिक पुलिसी की दखलंदाजी के ही आपका चालान काटा जा सकता है. यह चालान आपके पॉल्यूशन कंट्रोल सर्टिफिकेट को लेकर काटा जा सकता है.
दिल्ली सरकार ने कहा है कि पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट (PUCC) जैसे ही एक्सपायर हो, वाहन चालकों को उसे दोबारा तैयार कर लेना चाहिए. इसमें चूक करने पर तत्काल चालान हो सकता है. अगर किसी वाहन चालक का PUCC एक्सपायर हो चुका है और वह बिना जांच कराए ही वाहन चलाता है तो कैमरे के जरिये ई-चालान भेजा जा सकता है.
पेट्रोल पंप पर लगाए जाएंगे कैमरे
दिल्ली पुलिस का प्लान है कि शहर के सभी पेट्रोल पंप पर कैमरे लगाए जाएं. ये कैमरे गाडि़यों के रजिस्ट्रेशन प्लेट को स्कैन करके PUCC वैलिडिटी को जांच सकेंगे. अगर किसी वाहन की PUCC इनवैलिड है तो कैमरे उसके ऑनर को ई-चालान इश्यू कर देंगे. इसके लिए सहयोग करने वाली कंपनी ने दिल्ली पुलिस के इंटीग्रेटेड सिस्टम और ऑफिशियल पोर्टल के साथ मिलकर PUCC की जांच करने का प्लान बनाया है.
कैसे काम करेगा सिस्टम
जैसे ही वाहन चालक पेट्रोल पंप पर तेल भराने जाएंगे तो वहां लगे कैमरे गाड़ी की रजिस्ट्रेशन प्लेट को स्कैन कर PUCC की जांच करेंगे, जिसकी जानकारी पहले से ही ट्रैफिक पुलिस के सिस्टम में भरी होगी. अगर PUCC इनवैलिड है तो इसकी डिटेल echallan.parivahan.gov.in पर भेज दी जाएगी. इसके बाद पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारी को पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनवाने के लिए कहा जाएगा. साथ ही पंप पर मौजूद डिस्प्ले पर भी इसकी जानकारी दी जाएगी. वाहन मालिक को इसकी सूचना दिए जाने के बाद भी अगर उसने रिन्यू नहीं कराया तो फिर पेनाल्टी लगा दी जाएगी.
500 पेट्रोल पंप से होगी शुरुआत
सरकार जल्द दिल्ली के 500 पेट्रोल पंप पर इस तरह के कैमरे लगाने की शुरुआत करेगी और इसके लिए टेंडर जारी किए जाएंगे. मामले से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक 100 पेट्रोल पंप पर इस तरह के कैमरे इंस्टॉल किए जा चुके हैं. इसकी संख्या 5 गुना बढ़ाई जाएगी.
बिना PUCC दौड़ रहे 22 लाख वाहन
दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया है कि प्रदेश में करीब 22 लाख वाहन बिना PUCC के ही दौड़ रहे हैं. इनमें से 19 लाख दोपहिया वाहन हैं. नए सिस्टम से इन वाहनों पर रोक लगाने और PUCC के लिए प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी. दिल्ली में इनवैलिड PUCC होने पर वाहन चालक पर 10 हजार रुपये का जुर्माना और 3 महीने की जेल का प्रावधान है.
.
Tags: Air pollution, Air pollution in Delhi, Business news in hindi, E Challan, Motor Vehicle Act
FIRST PUBLISHED : March 27, 2024, 12:25 IST