Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeSportsडेथ ओवर्स की चुनौती से कैसे पार पाएंगे अर्शदीप और सिराज? ऑस्ट्रेलियाई...

डेथ ओवर्स की चुनौती से कैसे पार पाएंगे अर्शदीप और सिराज? ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने उठाए सवाल – News18 हिंदी


नई दिल्ली. भारत ने टी20 वर्ल्ड कप की अपनी टीम में 4 स्पिनरों को चुना है, जबकि तेज गेंदबाजों की संख्या तीन ही है. इससे पता चलता है कि भारतीय चयनकर्ताओं को अमेरिका और वेस्टइंडीज में धीमी पिच की उम्मीद है. क्या भारतीय चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम में सिर्फ 3 तेज गेंदबाजों को चुनकर कोई गलती की है. तेज गेंदबाजी में पसंद पर भी सवाल उठे हैं.

आईपीएल शुरू होने से पहले तेज गेंदबाजी विभाग में सिर्फ जसप्रीत बुमराह का चयन तय था जबकि अन्य तेज गेंदबाजों को लीग में खुद को साबित करना था. मंगलवार को चुनी गई टीम को देखते हुए चयनकर्ताओं ने सुरक्षित रुख अपनाया और एक जून से शुरू होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट में बुमराह का साथ देने के लिए मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को चुना. संदीप शर्मा, आवेश खान और टी नटराजन जैसे तेज गेंदबाजों को नजरअंदाज कर दिया गया, जिन्होंने मौजूदा आईपीएल में डेथ ओवरों (अंतिम ओवरों) में अपने गेंदबाजी कौशल से प्रभावित किया.

T20 World Cup: टीम तो चुन ली, पर प्लेइंग XI की मशक्कत बाकी, लेना होगा कड़ा फैसला, कहां फिट होंगे शिवम?

भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 10 और अर्शदीप ने 44 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इन दोनों का मौजूदा आईपीएल में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा लेकिन भारत के लिए उनके अतीत के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें टीम जगह मिली है. यह जोड़ी नई गेंद को स्विंग कराने की क्षमता रखती है, लेकिन टी20 क्रिकेट में यह भी उतना ही महत्वपूर्ण है कि कोई गेंदबाज डेथ ओवर में बल्लेबाजों को कैसे रोकता है. अर्शदीप और सिराज दोनों ही आईपीएल में डेथ ओवर में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.

मोहम्मद सिराज ने 9.50 रन प्रति ओवर की दर से रन दिए हैं जबकि अर्शदीप काफी महंगे साबित हुए हैं. उन्होंने प्रति ओवर 9.63 रन की दर से रन लुटाए हैं. अर्शदीप ने हालांकि नौ मैच में 12 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने 2022 टी20 विश्व कप में भी 10 विकेट हासिल किए थे.

पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद की राय में विश्व कप में तीन तेज गेंदबाजों को ले जाना काफी होगा और उन्हें चुने गए खिलाड़ियों से भी कोई दिक्कत नहीं है. प्रसाद ने कहा, ‘वहां की पिचों से धीमे गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है और इसीलिए वे चार स्पिन विकल्पों के साथ जा रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘अंतिम एकादश में मैं हार्दिक पंड्या के साथ केवल दो विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों को खेलता हुआ देखता हूं. मैं बुमराह और सिराज के साथ शुरुआत करना चाहूंगा लेकिन प्रबंधन विपक्षी बल्लेबाजों के संयोजन के आधार पर सिराज और अर्शदीप में से एक को चुन सकता है.’

IPL 2024 Playoffs: 2 टीमें बाहर, 3 की किस्मत दूसरों के हवाले, 5 टीमों के बीच असली जंग, पूरा समीकरण

एमएसके प्रसाद ने इसे ‘संतुलित टीम’ बताया. हालांकि उन्हें लगता है कि लोकेश राहुल इसमें जगह पाने के हकदार थे. भारत के पूर्व विकेटकीपर ने कहा, ‘बल्लेबाजी के नजरिए से यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोकेश राहुल जैसा खिलाड़ी चूक गया है लेकिन मुझे यकीन है कि वह जोरदार वापसी करेगा.’

हालांकि आईसीसी प्रतियोगिता के लिए भारत के गेंदबाजी संयोजन से जुड़े प्रसाद के विचारों से सभी सहमत नहीं हैं. ऑस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रहे एरॉन फिंच को लगता है कि सिराज और अर्शदीप के लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के कारण बुमराह को तेज गेंदबाजी विभाग में अधिक सहयोग की जरूरत है. फिंच ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘मैं चार स्पिनरों से भी हैरान था. मैंने रिंकू (सिंह) और केवल दो स्पिनरों को चुना था.’

T20 World Cup 2024 Squads: भारत-इंग्लैंड की टीम का ऐलान, पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया आज… देखें पूरी लिस्ट

एरॉन फिंच ने कहा, ‘मेरी शुरुआती टीम में मेरे पास अतिरिक्त तेज गेंदबाज थे क्योंकि मुझे लगता है कि गेंद के साथ जसप्रीत बुमराह के अलावा अन्य के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी को देखते हुए, विशेषकर पावर-प्ले में, मैं तेज गेंदबाजों के लिए अतिरिक्त सहयोग चाहता था. यदि वे मैच में तीन स्पिनरों को खिलाना चाहते हैं तो उनमें से एक को पावरप्ले में गेंदबाजी करने के लिए तैयार रहना होगा और मैं उनमें से किसी को भी लगातार ऐसा करते हुए नहीं देखता.’

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने कहा कि 15 सदस्यीय टीम में चार स्पिनरों की जरूरत नहीं थी. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि टूर्नामेंट में स्पिन की भूमिका होगी. मेरी एकमात्र चिंता यह है कि विश्व कप के लिए पिचें द्विपक्षीय सीरीज या घरेलू टूर्नामेंटों में देखी गई पिचों से थोड़ी अलग हो सकती हैं. इसलिए मुझे लगता है कि चार स्पिनरों की जरूरत नहीं थी.’ (इनपुट भाषा)

Tags: Arshdeep Singh, Mohammed siraj, T20 World Cup, Group india



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments