न्यूयॉर्क. भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह तैयार है. भारत को टी20 वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलने हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि पांच जून को आयरलैंड से होने वाले मैच से पहले उनकी टीम को पिच और हालात के अनुकूल ढलना होगा. रोहित और उनकी टीम को शनिवार को इसी मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है. यह टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत का एकमात्र अभ्यास मैच है.
भारतीय टीम के लिए अभ्यास मैच इसलिए भी अहम है क्योंकि ये मैच स्थानीय समयानुसार सुबह 10.30 पर शुरू होंगे. आईपीएल में दिन रात के मैच खेलने के बाद अब भारतीय खिलाड़ियों को दिन के मैचों की आदत डालनी होगी. रोहित शर्मा ने आईसीसी से कहा,‘हम हालात को समझने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि हम यहां पहले खेले नहीं हैं.’
रोहित शर्मा ने कहा,‘हम कोशिश यही करेंगे कि पांच जून को पहले मैच से पूर्व हालात के अनुकूल ढल सकें. मैदान और पिच का अनुभव लेने के साथ ही यहां लय भी पकड़ लेंगे.’ रोहित, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल 26 मई को ही यहां पहुंच गए थे.
रोहित ने मैदान की तारीफ करते हुए कहा, ‘यह बहुत सुंदर दिख रहा है. यह खुला मैदान है और मैं बेकरारी से मैच के दिन का यहां का माहौल देखना चाहता हूं. मुझे यकीन है कि सभी टीमों के मैच देखने के लिये दर्शक भारी संख्या में यहां आएंगे.’
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने भी मैदान की तारीफ की लेकिन वह कुछ दिन पहले अमेरिका के हाथों सीरीज में हार भूले नहीं होंगे. अमेरिका ने बांग्लादेश को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हराया था. शांतो ने कहा,‘मैं ईमानदारी से कहूं तो सोचा नहीं था कि ऐसा कुछ होगा. हमने सोशल मीडिया पर यह मैदान देखा था और हम यहां खेलने को लेकर बेताब हैं.’ (इनपुट भाषा)
Tags: India vs Bangladesh, Rohit sharma, T20 World Cup, Workforce india
FIRST PUBLISHED : Could 31, 2024, 16:11 IST