Final Up to date:
Burhanpur Information: बुरहानपुर में यूपी का यह रसीला और खास आम गर्मी का सबसे पसंदीदा फल बन गया है. रोज़ाना 5-6 गाड़ियाँ आम बिक रही हैं. इसकी छोटी गुठली, रसीला स्वाद और अंदर से पीले मीठे गूदे ने सभी को आकर्षित किया ह…और पढ़ें

जानकारी देते आम व्यापारी
हाइलाइट्स
- बुरहानपुर में यूपी का दशहरी आम सबसे लोकप्रिय है.
- दशहरी आम की छोटी गुठली और रसीला स्वाद लोगों को भा रहा है.
- आम 40 से 60 रुपए किलो तक बिक रहा है.
बुरहानपुर. मौसम के अनुसार बाजार में फलों की आवक बढ़ जाती है. जैसे ही गर्मी शुरू होती है, तो आम आना शुरू हो जाते हैं. इस बार मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में यूपी लखनऊ के दशहरी आम की डिमांड सबसे अधिक देखने को मिल रही है. यहां पर रोजाना 5 से 6 गाड़ी आम आ रहा है. फल-सब्जी संगठन के अध्यक्ष अब्दुल रईस का कहना है कि यह आम बहुत ही रसीला होता है. छोटी गुठली निकलती है, इसलिए लोग इसको सबसे अधिक खाना पसंद करते हैं. यह दिखने में बाहर से हरा होता है, लेकिन अंदर से पीला और मीठा स्वादिष्ट लगता है. इसलिए इसकी खपत बढ़ती जा रही है. यह 2 महीने सबसे अधिक बाजार में बिकता है. इसके यदि वजन की बात करें, तो ढाई सौ से 300 ग्राम का एक काम होता है और दिखने में यह आम बड़ा खूबसूरत होता है. लोगों को अपनी ओर भी आकर्षित करता है. लोग इसलिए इस आम को सबसे अधिक खाना पसंद करते हैं.
लोकल 18 की टीम ने जब फल विक्रेता अब्दुल रईस से बात की, तो उन्होंने बताया कि यूपी के दशहरी आम की इन दिनों मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में सबसे अधिक डिमांड है. यहां पर 6 से 7 गाड़ी आम रोज बिक रहा है. इस आम की खासियत होती है कि यह बाहर से हरा दिखता है अंदर से स्वादिष्ट मीठा और रंग पीला होता है. इसलिए लोग इसको सबसे अधिक खाना पसंद करते हैं यह सबसे रसीला आम होता है बिना शक्कर के ही इसका रस बन जाता है. इसकी गुठली बहुत छोटी होती है इसमें गुदा बहुत ज्यादा आता है.
40 से 60 रुपए किलो तक बिक रहा है बाजार में
यहां आम 40 से 60 रुपए किलो तक बाजार में बिक रहा है. लोग इसको सबसे अधिक खरीद रहे हैं. इस बार आमों के राजाओं में इसका ही नाम आ रहा है. बच्चों से लेकर तो बुजुर्ग भी इसको ही खाना पसंद कर रहे हैं. कुछ लोग रस बनाकर खा रहे हैं, तो कुछ लोग खाने के साथ काट के ही इसको खाना पसंद कर रहे हैं.

Anuj Singh serves as a Content material Producer for Native 18 at News18, bringing over one years of experience in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal points, Political, crime, Astrology.He has labored as…और पढ़ें
Anuj Singh serves as a Content material Producer for Native 18 at News18, bringing over one years of experience in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal points, Political, crime, Astrology.He has labored as… और पढ़ें