खरगोन. खरगोन जिले के गोगावा विकासखंड के ग्राम कुमारखेड़ा से कुकडोल तक की सड़क की हालत बेहद खराब हो गई है. यह 2.5 किलोमीटर लंबी सड़क गड्ढों से भर गई है. जिससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं. इसी सड़क से लगभग 35 से अधिक छात्र-छात्राएं रोजाना कुमारखेड़ा और भसनेर गांव से हायर सेकेंडरी स्कूल, कूकडोल पढ़ने जाते हैं. परेशान होकर छात्र-छात्राओं ने अब केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (मामा) और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से पक्की सड़क की मांग की है.
पढ़ाई होती है प्रभावित
सड़क की खराब स्थिति के कारण छात्राओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कई छात्राओं ने इसी वजह से अपनी पढ़ाई तक छोड़ दी है. इस समस्या को लेकर ग्राम कुमारखेड़ा और भसनेर की बालिकाओं ने केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर मदद की अपील की है. उन्होंने जिला कलेक्टर को भी इस पत्र की प्रति दी है.
मुफ्त साइकिलें बेकार
छात्रा दुर्गा कर्मा, मौली योगी, दिव्यांशी चौहान, जानवी चौहा, प्रतिज्ञा चौहान सहित अन्य छात्राओं ने पत्र में बताया है कि सड़क की हालत इतनी खराब है कि सरकार द्वारा दी गई मुफ्त साइकिलें भी अब बेकार हो गई हैं. क्योंकि इस सड़क पर साइकिल चलाना संभव नहीं है. बारिश के दिनों में स्थिति और भी खराब हो जाती है, निकलने पर कीचड़ से कपड़े खराब हो जाते है.
तीन दशक पुरानी अनसुनी मांग
बता दें, कि इस सड़क के निर्माण की मांग पिछले 25-30 वर्षों से की जा रही है. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. कई बार गांव के लोगों ने कलेक्टर, सांसद, और विधायक को भी आवेदन पत्र दिए, लेकिन उनकी सुनवाई आज तक नहीं हुई.
छात्राओं की अपील और आश्वासन
छात्राओं ने शिवराज मामा और मुख्यमंत्री मोहन यादव से अपील की है कि वे उनकी समस्याओं को समझें और सड़क के निर्माण के लिए कदम उठाएं. उन्होंने आश्वासन दिया है कि अगर सड़क बन जाती है, तो वे अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होंगी. इस वर्ष ग्राम कुमारखेड़ा की नैना योगी ने 12वीं कक्षा में 88% अंक प्राप्त कर स्कूल और ब्लॉक में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया था, जिससे अन्य छात्राओं को प्रेरणा मिलती है.
Tags: Newest hindi information, Life-style, Local18, Mp information
FIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 23:12 IST