Final Up to date:
खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने दूसरे खेलो इंडिया पैरा खेल का उद्घाटन किया, जिसमें 1300 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. उन्होंने पैरा खिलाड़ियों की सराहना की और 2025 खेलों की घोषणा की.

खेलो इंडिया गेम्स
नई दिल्ली: खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने गुरुवार को यहां दूसरे खेलो इंडिया पैरा खेल का उद्घाटन किया और कई चुनौतियों के बावजूद दृढ़ संकल्प दिखाने के लिए देश के पैरा खिलाड़ियों की सराहना की.
इन खेलों में देश भर के 1300 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इनमें पेरिस पैरालंपिक के स्वर्ण पदक विजेता तीरंदाज हरविंदर सिंह, क्लब थ्रोअर धरमबीर और खेल रत्न विजेता ऊंची कूद के एथलीट प्रवीण कुमार जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं. इन खेलों का 27 मार्च को समापन होगा.
🎉 KIPG 2025 Takes Off! 🏆🔥
With a strong declaration by Hon’ble Sports activities Minister Dr. Mansukh Mandaviya, the 2nd Khelo India Para Video games 2025 are formally OPEN! 🎊
The spirit is excessive, the eagerness is unstoppable—let the video games start! 💪💙#ParaSports #Praise4Para #ParaGames… pic.twitter.com/yaEz9qpoid
— Khelo India (@kheloindia) March 20, 2025