Thursday, July 3, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBlogTravelsखूबसूरती के चक्कर में चली जाएगी जान!..ऋषिकेश के वॉटरफॉल्स इन दिनों मौत...

खूबसूरती के चक्कर में चली जाएगी जान!..ऋषिकेश के वॉटरफॉल्स इन दिनों मौत का कुआं


Final Up to date:

Rishikesh waterfalls : ऋषिकेश और उसके आसपास कई खूबसूरत लेकिन जोखिम भरे वॉटरफॉल्स हैं, जहां बरसात में सतर्कता जरूरी है. इनकी सुंदरता आकर्षित करती है, लेकिन बारिश में यहां जाना जोखिम से भरा है.

waterfall rishikesh

ऋषिकेश न केवल योग और अध्यात्म के लिए फेमस है, बल्कि यहां के झरने भी पर्यटकों को खूब आकर्षित करते हैं. बारिश के मौसम में जब चारों ओर हरियाली छा जाती है और झरने अपनी पूरी रफ्तार से बहने लगते हैं, तब इनकी खूबसूरती देखते ही बनती है. लेकिन यही खूबसूरती कई बार खतरनाक साबित हो जाती है. जब लोग सतर्कता बरतने की बजाय सिर्फ रोमांच की तलाश में आगे बढ़ जाते हैं.

danger in monsoon rishikesh

बारिश के दिनों में झरनों का जलस्तर तेजी से बढ़ता है. बहाव इतना तेज हो जाता है कि सामान्य दिखाई देने वाली धाराएं भी खतरनाक बन सकती हैं. ऊपर से फिसलन भरे चट्टानी रास्ते और कीचड़ से भरे ट्रैक, पैदल चलने वालों के लिए एक बड़ी चुनौती बन जाते हैं. कई मामलों में अचानक आई बाढ़ ने लोगों की जान तक ले ली है.

dangerous waterfall rishikesh

ऋषिकेश में हर साल ऐसे कई हादसे सामने आते हैं जहां युवा और पर्यटक फोटो खींचने, सेल्फी लेने या झरने के नीचे नहाने के दौरान हादसे का शिकार हो जाते हैं. जरा-सी लापरवाही और ‘कुछ खास करने’ की चाह, अक्सर जानलेवा साबित होती है. एनडीआरएफ और लोकल पुलिस की ओर से बार-बार चेतावनी देने के बावजूद लोग नियमों की अनदेखी करते हैं.

dangerous waterfall rishikesh

युवा एडवेंचर भरे कंटेंट की तलाश में जोखिम भरे स्टंट कर बैठता है. इंस्टाग्राम या यूट्यूब के लिए एक परफेक्ट शॉट लेने के चक्कर में कई लोग झरनों के बेहद करीब चले जाते हैं या खतरनाक पोज में खड़े हो जाते हैं, जिससे संतुलन बिगड़ने पर गंभीर चोट या मौत तक हो सकती है.

dangerous waterfall rishikesh

मॉनसून के दौरान प्रशासन समय-समय पर चेतावनी जारी करता है और कई बार कुछ ट्रेक्स या झरनों के पास जाने पर अस्थायी रोक भी लगाई जाती है. लेकिन कुछ लोग इन चेतावनियों को गंभीरता से नहीं लेते. प्रशासन की चेतावनी को मानना आपकी सुरक्षा के लिए जरूरी है, न कि कोई औपचारिकता.

dangerous waterfall rishikesh

अगर आप केवल प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेना चाहते हैं, तो झरनों को दूर से निहारना ही बेहतर है. ऊंचाई से गिरते पानी की गर्जना और आसपास की हरियाली वैसे ही मन मोह लेने के लिए काफी है. 

dangerous waterfall rishikesh

हर साल देशभर में कई लोग केवल एक तस्वीर, एक वीडियो या थोड़ी मस्ती के लिए अपनी जान गंवा बैठते हैं. अपने और अपने परिवार के लिए सावधानी बरतें, सुरक्षा नियमों का पालन करें और जरूरत पड़े तो दूसरों को भी समझाएं कि थोड़ी सी लापरवाही भी बहुत बड़ी कीमत ले सकती है.

dangerous waterfall rishikesh

ऋषिकेश और उसके आसपास कई खूबसूरत लेकिन जोखिम भरे वॉटरफॉल्स हैं जहां बरसात के मौसम में विशेष सतर्कता जरूरी है. इनमें नीर गढ़ झरना, पत्थर पानी वॉटरफॉल, फक्कू झरना, गाडू घाट झरना, पार्वती झरना और फूल चट्टी वॉटरफॉल प्रमुख हैं. इन स्थानों की सुंदरता आकर्षित करती है, लेकिन बारिश में यहां जाना जोखिम से भरा हो सकता है. 

houseway of life

खूबसूरती के चक्कर में चली जाएगी जान, वॉटरफॉल्स इन दिनों मौत का कुआं



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments