हाइलाइट्स
गोपाल स्नैक्स ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 677.97 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया है.
गोपाल स्नैक्स आईपीओ में कोई नया शेयर जारी नहीं होगा और यह पूरी तरह ऑफर फार सेल है.
शेयरों का अलॉटमेंट 12 मार्च को फाइनल होगा और फिर BSE, NSE पर 14 मार्च को एंट्री होगी.
नई दिल्ली. चिप्स-स्नैक्स बनाने वाली कंपनी गोपाल स्नैक्स का आईपीओ (Gopal Snacks IPO) आज खुल गया. पहले दिन यह इश्यू 0.56 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. आईपीओ में कुल1,19,79,993 शेयर बिक्री के लिए रखे गए हैं, जिनके लिए पहले दिन 66,61,628 बोलियां प्राप्त हुईं. इश्यू में कोई नया शेयर नहीं जारी होगा. यानी 650 करोड़ रुपये का यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है. रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 6 मार्च से 11 मार्च तक बोली लगा सकेंगे. 14 मार्च को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे. कई ब्रोकरेज हाउसेज ने गोपाल स्नैक्स आईपीओ में पैसे लगाने की सलाह दी है. ग्रे मार्केट में भी इस आईपीओ के शेयर प्रीमियम (Gopal Snacks IPO GMP) पर ट्रेड कर रहे हैं.
गोपाल स्नैक्स लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड (Gopal Snacks IPO Worth Band) ₹381-₹401 तय किया है. रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 37 शेयर्स के लिए बोली लगा सकते हैं. IPO के अपर प्राइस बैंड ₹401 के हिसाब से देखें तो कम से कम ₹14,837 निवेश करने होंगे. वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 481 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाई कर सकते हैं. गोपाल स्नैक्स 80 से ज्यादा प्रोडक्ट बनाती है, जिसमें चिप्स से लेकर नूडल्स और गुजराती नमकीन तक शामिल हैं.
ब्रोकरेज ने दी पैसे लगाने की सलाह
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रोकरेज शेयरखान का कहना है कि अपर प्राइस बैंड के हिसाब से यह पियर्स प्रताप स्नैक्स और बिकाजी फूड्स की तुलना में काफी सस्ता है. डाईवर्सिफाईड और मजबूत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो, वर्टिकल इंटीग्रेटेड मैनुफैक्चरिंग, लगातार विस्तार की स्ट्रैटेजी, और ब्रांड की बढ़ती चमक के चलते इस आईपीओ में पैसा लगाया जा सकता है. रिलायंस सिक्योरिटीज ने भी इसे ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग दी है. ब्रोकरेज के मुताबिक कंपनी की मार्केट की समझ, वर्टिकल मैनुफैक्चरिंग, लॉजिटिस्टिक्सके इंटीग्रेशन और इंडस्ट्री की नए और मौजूदा मार्केट में मजबूत ग्रोथ के दम पर इसका रेवेन्यू और मुनाफा आने वाले वर्षों में कई गुना बढ़ेगा.
मास्टर कैपिटल सर्विसेज ने भी ‘मीडियम-टू-लॉन्ग टर्म’ के लिहाज से गोपाल स्नैक्स आईपीओ में पैसा लगाने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का इरादा अपनी कोर मार्केट गुजरात में अपनी उपस्थिति मजबूत करना चाहती है. साथ ही इसका इरादा राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में अपने बिजनेस का विस्तार करने का भी है. इसे आने वाले समय में कंपनी की आय में इजाफा होगा.
ग्रे मार्केट में दे रहा मुनाफे का संकेत
ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाली वेबसाइट आईपीओ वॉच के अनुसार, गोपाल स्नैक्स के शेयर ग्रे मार्केट में 70 रुपये (Gopal Snacks IPO GMP At present) प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से देखें तो निवेशकों को 17 गुना लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
.
Tags: Business news in hindi, IPO, Money Making Tips, Stock tips
FIRST PUBLISHED : March 6, 2024, 19:01 IST