Final Up to date:
रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले सकते हैं. जबकि विराट कोहली टीम में बने रहेंगे. करुण नायर इंडिया ए टीम में शामिल हो सकते हैं. भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू होगा.

रोहित शर्मा इंग्लैंड दौरे से अपना नाम वापस ले सकते हैं.
हाइलाइट्स
- रोहित शर्मा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं.
- विराट कोहली टीम में बने रहेंगे.
- भारतीय टीम 20 जून से करेगी इंग्लैंड का दौरा
नई दिल्ली. रोहित शर्मा आगामी इंग्लैंड दौरे से अपना नाम वापस ले सकते हैं. खबर है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित ने इंग्लैंड दौरे से बाहर रहने का फैसला किया है. जबकि विराट कोहली टीम में अपनी जगह बरकरार रखेंगे. कोहली टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड का दौरा करेंगे. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेजबानों के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3 मैचों में सिर्फ 31 रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने सिडनी में खेले गए अंतिम मैच से खुद को बाहर कर लिया था. इस बीच भारत के कुछ प्रमुख खिलाड़ी ‘ए’ टीम का हिस्सा हो सकते हैं, जो मई-जून के दौरान इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो चार दिवसीय मैच खेलेंगे. जिससे वह टेस्ट सीरीज की तैयारी कर सकें.
भारत अपनी 45 दिन की इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 20 जून को हेडिंग्ले में पहले टेस्ट से करेगा. जहां वे 2007 के बाद पहली बार इंग्लैंड में सीरीज जीतने की कोशिश करेंगे. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित ने इंग्लैंड सीरीज से खुद को अलग करने का फैसला ले लिया है’ इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के मुताबिक, ‘पहला चार दिवसीय मैच 30 मई से कैंटरबरी के स्पिटफायर ग्राउंड, सेंट लॉरेंस में खेला जाएगा. जबकिदूसरा मैच एक हफ्ते बाद 6 जून से नॉर्थम्पटन के काउंटी ग्राउंड में शुरू होगा.’
इस समय सभी प्रमुख भारतीय क्रिकेटर अपनी-अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ अनुबंधित हैं. क्योंकि लीग के नॉकआउट मैच 20, 21 और 23 मई को खेले जाएंगे और फाइनल 25 मई को होगा. इससे चयनकर्ताओं को इंग्लैंड दौरे से पहले इंडिया ए टीम की घोषणा करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा. मौजूदा समय के मुताबिक करुण नायर टीम में शामिल हो सकते हैं. करुण ने 2024-25 घरेलू सीजन में काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने और रणजी ट्रॉफी में नौ मैचों में 863 रन बनाकर चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने, जिसमें उनका औसत 54 रहा और उन्होंने चार शतक और दो अर्धशतक बनाए.
उनके शानदार फॉर्म ने विदर्भ को केरल को हराकर तीसरी रणजी ट्रॉफी जीतने में मदद की. पीटीआई ने सूत्रों के मुताबिक, ‘टीम की घोषणा के लिए पर्याप्त समय है. आईपीएल नॉकआउट मैचों से पहले या उनके तुरंत बाद टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है. तब आपको स्पष्ट तस्वीर मिल जाएगी कि कौन से खिलाड़ी उपलब्ध हैं’ रोहित इस समय मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल में खेल रहे हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने हाल में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की.