Company:News18 Chhattisgarh
Final Up to date:
अगर आप भी फोर व्हीलर गाड़ियों के शौकिन हैं और सस्ते में कार खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. बता दें कि छत्तीसगढ़ के जांजगीर में सस्ती गाड़ियों का मेला लगा हुआ है, जहां एक से बढ़कर एक कार आपको मिल जाएं…और पढ़ें
जांजगीर चांपा:- अगर आप भी सेकंड हैंड में अच्छी कंडीशन की फोर व्हीलर गाड़ी खरीदना चाहते हैं, तो जांजगीर में आज और कल 24 जनवरी और 25 जनवरी 2025 दो दिन दोपहर 12 बजे से रात्रि 09 बजे तक जांजगीर के बॉस्केट बॉल ग्राउंड के बगल में पहुंच जाएं, सेकंड हैंड कार का महामेला लगा हुआ है. जांजगीर हुंडई के मैनेजर हिदायत शरीफ ने लोकल 18 को बताया कि यह फोर व्हीलर वाहनों के लिए मेला दो दिन के लिए है, जो 24 और 25 जनवरी को सुबह 12 बजे से रात्रि 09 बजे तक है. जांजगीर जिला मुख्यालय में बास्केट बॉल ग्राउंड के बगल में ये सेल है. इस माह मेला में 100 गाड़ियों को रखा गया है, जो तीन एजेंसियों से लाया गया है, जिसमें ग्राहकों को विभिन्न रेंज की गाड़ियां मिलेंगी.
1 लाख से 15 लाख तक की गाड़ियां
हिदायत शरीफ ने बताया कि इस माह मेले में सस्ते में अच्छी क्वालिटी की गाडियां मिलेंगी, जिसमें 01 लाख रुपए से लेकर 15 लाख रुपए तक की गाड़ियां होंगी. इसमें कई प्रकार की वैरायटी उपलब्ध रहेगी, जिसमें कार सेगमेंट में ऑल्टो कार, i20 कार, क्रेटा, वेन्यू, स्कार्पियो, बोलेरो, स्विफ्ट, इनोवा, होंडा कंपनी, सभी प्रकार की गाड़ियां मिलेंगी. अच्छी बात यह है कि इसमें 2022, 2023 के टॉप मॉडल की गाड़ियां भी उपलब्ध हैं.
टेस्ट ड्राइव के बाद खरीदें गाड़ी
हिदायत शरीफ ने Native 18 को बताया कि यदि कोई ग्राहक सामान्य दिनों में सेकंड हैंड फोर व्हीलर वाहन खरीदता है, तो कुछ गाड़ी ही देखने को मिलती है. लेकिन यहां पर उन्हें बहुत सारे और अलग-अलग रेंज में गाड़ी उपलब्ध हैं, जिसमें ग्राहकों को जो गाड़ी पसंद आया, टेस्ट ड्राइव करके उस वाहन की सभी जानकारी लेकर खरीद सकता है. वही इस महा मेला में सभी गाड़ियों में फाइनेंस भी उपलब्ध है. एक्सचेंज सुविधा उपलब्ध है, नाम ट्रान्सफर, इंश्योरेंस, सभी सुविधा ग्राहकों को मिलेगी.
Janjgir-Champa,Chhattisgarh
January 24, 2025, 10:13 IST