Friday, March 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesBiharकौन है सोनू और मोनू? कभी अनंत सिंह के लिए ही करते...

कौन है सोनू और मोनू? कभी अनंत सिंह के लिए ही करते थे काम, जानिए क्या है दुश्मनी की वजह – who’s Sonu Monu gang as soon as used to work for anant singh mokama what’s enmity motive behind verify full particulars


Final Up to date:

Anant Singh Firing Cause : बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को नौरंगा गांव में हुई फायरिंग की घटना के पीछे सोनू-मोनू गैंग का हाथ होने की आशंका जताई गई है. सोनू-मोनू गैंग कभी बाहुबली अनंत सि…और पढ़ें

कौन है सोनू और मोनू? कभी अनंत सिंह के लिए ही करते थे काम, क्यों बन गए दुश्मन

बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग में सोनू-मोनू गैंग का नाम सामने आ रहा है…

पटना. बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग की घटना हुई, जिसे लेकर पूरे इलाके में तनाव फैल गया है. गोलीबारी के इस मामले में सोनू-मोनू गैंग का हाथ होने की जानकारी मिली है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किए हैं. अनंत सिंह पांच महीने पहले जेल से रिहा हुए थे. उन्हें 14 अगस्त 2024 को पटना हाईकोर्ट ने एके-47 और बुलेटप्रूफ जैकेट मामले में बरी किया था.

सोनू-मोनू गैंग शुरुआती दौर में बाहुबली अनंत सिंह के लिए काम करता था लेकिन अब दोनों के बीच अदावत है. अनंत सिंह और सोनू-मोनू में बीच अदावत की कहानी पंचायत चुनाव में शुरू हुई. दरअसल सोनू-मोनू गैंग के परिवार से उसकी बहन नौरंगा जलालपुर पंचायत से पिछला पंचायत चुनाव लड़ना चाहती थी लेकिन उम्र कम होने का आरोप लगाकर उसे चुनाव से बाहर कर दिया गया. साथ ही गुड्डू सिंह ने अनंत सिंह की शह पर सोनू-मोनू की बहन को काफी तंग किया. वह चुनाव में खड़ी नहीं हो पाई. इस बात को लेकर मोनू और सोनू काफी गुस्से में थे.

सोनू-मोनू दोनों भाई हैं, गुड्डी सिंह की कोर्ट के बाहर की थी हत्या
सोनू-मोनू के परिवार के लोगो का आरोप था कि अनंत सिंह ने तब उसके परिवार का विरोध किया था और गुड्डू सिंह के परिवार का समर्थन कर दिया. इसके बाद अनंत सिंह के साथ गुड्डू से भी सोनू-मोनू की दुश्मनी शुरू हो गई. एक दूसरे के दुश्मन बन गए. वर्चस्व की लड़ाई इस कदर आगे बढ़ा कि सोनू-मोनू ने 8 सितंबर 2017 में पटना के बाढ़ कोर्ट में फिल्मी स्टाइल में कुख्यात अपराधी गुड्डू सिंह की गोलीमार कर हत्या कर दी. सोनू-मोनू दोनों भाई हैं.

गुड्डू सिंह पर दर्ज थे दो दर्जन से अधिक मामले
जानकारी के मुताबिक गुड्डू सिंह पर दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे. इसमें सबसे महत्वपूर्ण मरांची थाने के पंचमहला गांव निवासी अनिल महतो और टुनटुन महतो का अपहरण कर उनकी हत्या के मामले में गुड्डू सिंह नामजद था. इस मामले में मरांची कांड संख्या 124 और 125/2016 दर्ज किया गया था. इसी केस में बाढ़ कोर्ट में 8 सितम्बर 2017 को गुड्डू की पेशी एडीजे-2 के कोर्ट में थी. तभी सोनू मोनू ने गुड्डू को छलनी कर फरार हो गए.

जानकारी के मुताबिक हालात बदले. हाल के दिनों में जब अनंत सिंह जेल से रिहा हुए तो सोनू-मोनू और पूर्व विधायक अनंत सिंह के रिश्ते सुधरने लगे लेकिन आज एक बार फिर वर्चस्व को लेकर ये वारदात हुई है. इस गैंगवार के पीछे का कारण अब तक सामने नहीं आया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

नौरंगा गांव में कई थानों की पुलिस तैनात
पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया, पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही पटना ग्रामीण एसपी इस पर पूरी जानकारी देंगे. बाढ़ डीएसपी राकेश कुमार ने बताया कि थोड़ी देर पहले हमें सूचना मिली थी कि यहां पर गोलीबारी हो रही है। इस सूचना पर थाना अध्यक्ष तुरंत मौके पर पहुंचे और हम भी यहां आए हैं। यह जानकारी मिली है कि यहां गोलीबारी की घटना हुई थी, जिसमें तीन खोखा हम लोगों ने बरामद किए हैं. जिनके घर पर गोली चली है, उनके द्वारा एक आवेदन भी दिया गया है. हम लोग इसमें शामिल सभी लोगों को चिन्हित कर रहे हैं और आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.’

बताया जा रहा है कि सोनू-मोनू गैंग ने गांव के एक परिवार को बुरी तरह पीटा और उन्हें घर से बाहर कर दिया. साथ ही घर में ताला जड़ दिया था. इस घटना की सूचना पाकर अनंत सिंह पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे, तभी उन पर गोलीबारी की गई. गोलीबारी के बाद सोनू-मोनू गैंग के सदस्य मौके से फरार हो गए हैं. घटना के बाद से नौरंगा गांव में पुलिस का भारी पहरा है और कई थानों की पुलिस तैनात है.

dwellingbihar

कौन है सोनू और मोनू? कभी अनंत सिंह के लिए ही करते थे काम, क्यों बन गए दुश्मन



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments