नई दिल्ली. भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की ट्रॉफी जीत ली. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी. यह भारत की टी20 विश्व कप में दूसरी जीत है. इससे पहले टीम ने साल 2007 के टी20 विश्व कप में खिताब जीता था. जीत के बाद टीम मैनेजमेंट का एक मेंबर काफी चर्चा में रहा. जिसका नाम रघु है. रघु सेलीब्रेशन के दौरान टीम इंडिया के साथ नजर आ रहे थे.
रघु टीम मैनेजमेंट का एक मेंबर है. वह टीम में थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट हैं. रघु प्रैक्टिस सीजन में गेंदबाजी करते हैं. ने रघु 2008 में बीसीसीआई से जुड़े और 2011 तक टीम इंडिया के थ्रोडाउन विशेषज्ञ बन गए, जिस पद पर वे आज भी हैं. एक समय था जब रघु ने अपने दिन बस स्टैंड और कब्रिस्तान में गुजारे थे. टी20 विश्व कप में टीम इंडिया की जीत के बाद पूरा देश जश्न के मूड में है. भारत ने 29 जून को दक्षिण अफ्रीका को हराकर कप जीता था.
राघवेंद्र कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के कुमता से हैं. उनके पिता, जो एक स्कूल टीचर हैं, कभी भी अपने बेटे के क्रिकेट के प्रति जुनून और किसी दिन नीली जर्सी पहनने की इच्छा को पूरी तरह से नहीं समझ पाए. उन्होंने अपने पिता की अस्वीकृति के बावजूद अपने जुनून का पीछा किया और वह कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के लिए हुबली में ट्रायल के लिए उपस्थित हुए थे.
हाथ की चोट ने उनका गेंदबाजी करियर खत्म हो गया. बाद में उन्होंने कर्नाटक रणजी टीम को कोचिंग दी. यहां तक कि उन्होंने बिना वेतन के केएससीए के लिए काम किया. वह 2008 में बीसीसीआई में शामिल हुए और 2011 तक टीम इंडिया के थ्रोडाउन विशेषज्ञ बन गए.
FIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 12:47 IST