01

WWE में एक सुपरस्टार के लिए मैनेजर का होना काफी जरूरी होता है. रोमन रेंज, ब्रॉक लेसनर, सीएम पंक जैसे रेसलर्स ने पॉल हेमन को अपना मैनेजर बनाकर खूब सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने इन सुपरस्टार्स को चैंपियनशिप जीतने में भी मदद की. हालांकि, कई रेसलर ने बिना मैनेजर के ही काफी मैच जीते है. रैंडी ऑर्टन, जॉन सीना जैसे सुपरस्टार इसका जीता जागता उदाहरण है. Pic Credit score: World wrestling leisure