मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र (Mandi Lok Sabha Seat) से भाजपा प्रत्याशी और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने विधानसभा क्षेत्र से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत कर दी है. पहले दिन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने दौरान अपनी गह विधानसभा क्षेत्र सरकाघाट (Sarkaghat) की विभिन्न पंचायतों में लोगों से संवाद किया किया. उन्होंने पौंटा, फतेहपुर, हरी बैहना, मौंही व अपर बरोट जहां अपने लिए समर्थन मांगा, वहीं कांग्रेस पार्टी पर भी निशाने साधे.
कंगना रनौत ने लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चुने हुए प्रतिनिधियों को आपदा प्रभावितों के साथ खड़े होने की जिम्मेदारी होती है. प्रदेश में आई आपदा के दौरान उन्होंने भी अपनी इच्छा अनुसार धनराशि दी है. अपने प्रोफेशन के चलते वह हिमाचल के बाहर मुंबई में रहती हैं, जबकि आपदा के दौरान यहां ना होना और लोगों की मदद और विकास को लेकर कंगना पर सवाल उठाना कांग्रेसी नेताओं की बौखलाहट को दर्शाता है. इसी बौखलाहट का नतीजा है कि आज कांग्रेसी नेता अनाप-शनाप बयान बाजी कर रहे हैं. कंगना ने कहा कि आपदा में मदद का काम प्रशासन और चुने हुए लोगों का होता है. इस दौरान कंगना ने उन पर की गई अभद्र टिप्पणी को कांग्रेसी नेताओं की पहाड़ी लोगों के प्रति निम्न सोच भी बताया.
इस दौरान विधायक दिलीप ठाकुर ने सांसद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को घेरते हुए कहा कि चुनावों के दौरान ही प्रतिभा सिंह जनता को दर्शन देती हैं. सांसद रहते हुए प्रतिभा सिंह ने ना तो लोगों का हाल जाना और ना ही विकास में कोई अपना योगदान दिया.

विक्रमादित्य सिंह ने क्या कहा था
विक्रमादित्य सिंह ने शिमला के रामपुर में कुछ दिन पहले कहा था कि कंगना रनौत हिमाचल में बरसात के दौरान आई आपदा के दौरान मंडी की याद क्यों नहीं आई. साथ ही विक्रमादित्य सिंह ने कहा था कि क्या लोग अपने काम करवाने के लिए मुंबई जाएंगे.
.
Tags: Himachal Government, Jairam Thakur, Kangana news, Kangana Ranaut, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Mandi City, Mandi news
FIRST PUBLISHED : April 1, 2024, 08:26 IST