गुमला: झारखंड का गुमला जिला आदिवासी बहुल और पिछड़ा इलाका के रूप में में जाना जाता है. इस जिला को पूरे सूबे में खेल नगरी के रूप में ख्याति प्राप्त है. समय-समय पर यहां के लोगों ने चरितार्थ करके भी दिखाया है. यह जिला नक्सल प्रभावित और पिछड़ा इलाका होने के बावजूद यहां के लोगों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. इसी कड़ी में गुमला के इतिहास में एक और नया अध्याय जुड़ा है. गुमला जिला के आवासीय बालिका हॉकी प्रशिक्षण केंद्र उर्सलाइन में कॉन्वेंट बालिका विद्यालय गुमला की प्रशिक्षणरत खिलाड़ी प्रीति बिलुंग का चयन झारखंड राज्य हॉकी टीम में हुआ है.
बता दें कि प्रीति 15वीं हॉकी इंडिया सब-जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी. वहीं, यह प्रतियोगिता 3 जुलाई से 13 जुलाई 2025 तक रांची, झारखंड में आयोजित की जा रही है.
वहीं, प्रीति बिलुंग मूल रूप से सिमडेगा जिले की रहने वाली हैं. 2022 से वह गुमला शहर के सिसई रोड में संचालित आवासीय बालिका हॉकी प्रशिक्षण केंद्र में रहकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं. जहां उर्सलाइन कॉन्वेंट बालिका विद्यालय में रहकर पढ़ाई करती हैं. साथ ही साथ अपनी खेल की प्रतिभा को भी निखार रही हैं. बता दें कि पूरे झारखंड में आयोजित इस ओपन ट्रायल में 100 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए. जिसमें से कुल 31 खिलाड़ियों का चयन प्रशिक्षण शिविर के लिए किया गया था. फिर 10 दिवसीय कैंप के बाद 18 खिलाड़ियों का चयन अंतिम सूची के लिए किया गया, जिसमें प्रीति का नाम भी शामिल है.
परिवार में है हर्ष का माहौल
गुमला जिले के लिए सबसे गौरव की बात है कि प्रीति को शुरुआती 11 में स्थान मिला हुआ है, जो उनके निरंतर परिश्रम, समर्पण एवं प्रशिक्षण केंद्र की उत्कृष्ट व्यवस्था का प्रमाण है. प्रीति के माता पिता किसान हैं और खेती बाड़ी का काम करते हैं और उसी से उनका लालन-पालन परवरिश होती है. प्रीति के चयन से उसके कोच, स्कूल की प्रधानाचार्या सिस्टर हिरमिला लकड़ा ,जिले के अन्य खिलाड़ियों के साथ-साथ परिवार एवं पूरे जिले के खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल है.
जिला खेल पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि हमारे गुमला जिला के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि हमारे गुमला जिले की हॉकी खिलाड़ी प्रीति बिलुंग का चयन राज्य हॉकी टीम में हुआ है. प्रीति हॉकी इंडिया सब-जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी. यह हमारे जिले के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. उन्हें उम्मीद है कि ये खिलाड़ी केवल हमारे जिला ही नहीं राज्य एवं देश का भी नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करेगी. वहीं, गुमला की उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने प्रीति बिलुंग के चयन पर शुभकामना देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की है.