Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesMadhya Pradeshकिराए पर लेते थे कार, जीते थे लग्जरी लाइफ, कमाई का राज...

किराए पर लेते थे कार, जीते थे लग्जरी लाइफ, कमाई का राज जान दंग रह गई पुलिस – 2 youth used to took vehicles on lease for Authorities works dwelling lavish life ujjain police raids obtained shocked to know weird modus operandi bizarre information


Final Up to date:

Ujjain Lates Information : मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में दो युवक सरकारी विभाग में वाहन अटैच कराने के नाम पर एग्रीमेंट बनवाकर किराए पर कार लेते थे. भरोसा जीतने के लिए एक दो-माह तक तय समय पर पेमेंट करते थे. बस इतना सा …और पढ़ें

किराए पर लेते थे कार, जीते थे लग्जरी लाइफ, कमाई का राज जान दंग रह गई पुलिस

MP Information: उज्जैन पुलिस ने फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करते हुए कारों की हेराफेरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

हाइलाइट्स

  • उज्जैन में कार मालिकों से करोड़ों की ठगी का मामला.
  • आरोपी ने 40 से अधिक कारें औने-पौने दाम में बेचीं.
  • पुलिस ने 21 कारें जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया.

उज्जैन. उज्जैन में कार मालिकों को बड़ा झांसा देकर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है. सरकारी विभागों में वाहन अटैच करने का लालच देकर आरोपी ने 40 से अधिक कारों को औने-पौने दाम में बेच दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 21 कारों को जब्त कर लिया है. मामला नानाखेड़ा थाना क्षेत्र का है. आरोपी जगदीश परमार ने एक कंपनी बनाकर लोगों को सरकारी विभागों में कारें अटैच करने का झांसा दिया. आरोपी ने खुद को एक कंपनी का प्रोप्रायटर बताकर 40 से ज्यादा कार मालिकों को भरोसे में लिया.

आरोपी ने शुरू में कुछ महीनों तक 25 से 30 हजार रुपये मासिक किराए के रूप में भुगतान भी किया लेकिन बाद में पैसे देना बंद कर दिया. जब कार मालिकों को संदेह हुआ और वे शिकायत लेकर पहुंचे, तब इस ठगी का खुलासा हुआ. शिकायत मिलने के बाद उज्जैन पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ट्रेन से ससुराल जा रही थी दुल्हन, पति से बोली – ‘बाथरूम जाना है’, पीछे-पीछे पहुंचा दूल्हा, गेट खोलते ही हुआ बेहोश!

उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि जगदीश परमार ने कारों को शासकीय विभागों में लगाने का झांसा देकर धोखाधड़ी की. उसने फर्जी कागजात के जरिए कई कारों को देवास, शाजापुर, आगर सहित अन्य शहरों में गिरवी रख दिया, जबकि कुछ गाड़ियां बेच दीं.

रोजा न रखने पर मोहम्मद शमी के भाई ने दिया जवाब, कहा- ‘यह सही नहीं, इस्लाम का गुनाहगार कोई…’

एसपी ने बताया कि आरोपी ने लगभग डेढ़ से दो लाख रुपये में कारों को गिरवी रखकर मोटी रकम जुटाई. हमने 21 कारें बरामद कर ली हैं. आरोपी से पूछताछ जारी है. इसके साथ ही जिन लोगों ने ये गाड़ियां खरीदी थीं, उनकी भी जांच की जा रही है. आरोपी जगदीश परमार पर पहले से भी धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं. पुलिस अब उसके अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है.

dwellingmadhya-pradesh

किराए पर लेते थे कार, जीते थे लग्जरी लाइफ, कमाई का राज जान दंग रह गई पुलिस



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments