नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग में अब हर एक मैच बेहद अहम हो गया है. प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम का नाम सामने आ चुका है. कोलकाता नाइटराइडर्स इस साल अगले दौर में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी. अब बचे हुए तीन जगह के लिए 6 टीमों के बीच टक्कर है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी रेस में शामिल है लेकिन रविवार को खेले जाने वाले करो या मरो मुकाबले से पहले उसे बड़ा झटका लगा है. कप्तान ऋषभ पंत पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया है.
शनिवार को कोलकाता की टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए प्लेऑफ का टिकट पक्का किया. रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग में दो मुकाबले खेले जाने हैं जिसमें पहले मैच के बाद एक और टीम प्लेऑफ में जगह पक्की कर सकती है. राजस्थान को चेन्नई के खिलाफ दिन के मुकाबले में खेलना है. सुपर संडे का दूसरा मुकाबला बेहद रोचक होने वाला है. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने दिल्ली कैपिटल्स की टीम होगी. यह मैच दोनों ही टीम के लिए करो या मरो का है.
दिल्ली के कप्तान पर प्रतिबंध
आरसीबी की टीम ने लगातार छह हार झेलने के बाद जीत का चौका लगाया है. इस शानदार वापसी की बदौलत टीम ने प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है. अब उसके सामने दिल्ली की टीम है जो इस मैच में बिना नियमित कप्तान ऋषभ पंत के उतरेगी. इस सीजन में तीसरी मुकाबले में आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने का दोषी पाए जाने के बाद उनके उपर एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया है. 12 मैच के बाद 12 अंकों पर काबिज दिल्ली अगर मैच हारी तो उसके प्लेऑफ की उम्मीद लगभग खत्म हो जाएगी जबकि आरसीबी की हार उसे टूर्नामेंट से बाहर कर देगी.
कौन होगा दिल्ली का कप्तान
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत के बीसीसीआई द्वारा एक मैच के लिए प्रतिबंधित किए जाने के बाद टीम का कप्तान कौन होगा यह सवाल हर किसी के मन में होगा. तो जवाब टीम मैनेजमेंट ने काफी पहले ही दे दिया था. टीम के उप कप्तान की जिम्मेदारी निभा रहा खिलाड़ी कप्तान की गैर मौजूदगी में यह जिम्मेदारी उठाता है. अक्षर पटेल टीम के उप कप्तान हैं और वह आरसीबी के खिलाफ मैच में कप्तानी करते नजर आएंगे.
FIRST PUBLISHED : Might 12, 2024, 13:07 IST