Final Up to date:
Churu Information : एसीबी ने चूरू जिले के रतनगढ़ में वाणिज्य कर विभाग के दो अधिकारियों को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. दोनों अधिकारी बेखौफ होकर रिश्वत की यह राशि ऑफिस में ही ले रहे थे. …और पढ़ें

अधिकारियोें ने तीन लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. बाद में सौदा दो लाख रुपये में तय हुआ.
हाइलाइट्स
- चूरू में एसीबी ने दो अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा.
- एसीटीओ महेश कुमार और आईसीटीओ नरेंद्र सिंह गिरफ्तार.
- अधिकारियों ने फर्म को डिफॉल्टर घोषित नहीं करने के लिए रिश्वत मांगी थी.
चूरू. राजस्थान में भ्रष्ट सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों पर नकेल कसने के लिए सक्रिय हो रही एसीबी की टीम ने शुक्रवार को रतनगढ़ में बड़ी कार्रवाई की है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने यहां वाणिज्यकर विभाग के दो अधिकारियों को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया. दोनों अधिकारी रिश्वत की राशि को ऑफिस में ही ले रहे थे. उसी दौरान एसीबी की टीम ने वहां पहुंचकर उनमें मंसूबों पर पानी फेर दिया. एसीबी की टीम को देखते ही दोनों अधिकारियों के होश फाख्ता हो गए.
चूरू एसीबी डीएसपी शब्बीर खान ने बताया कि पकड़े गए अधिकारियों में एसीटीओ महेश कुमार और आईसीटीओ नरेंद्र सिंह शामिल है. उनको रिश्वत के एक लाख रुपये की रकम के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी. परिवादी ने बताया कि दोनों अधिकारियों ने उसकी फर्म को डिफॉल्टर घोषित नहीं करने की एवज में यह राशि मांगी है.
तीन लाख रुपये मांगे थे फिर दो लाख में समझौता तय हुआ
शब्बीर खान के मुताबिक रतनगढ़ की एक फर्म के मालिक ने इस संबंध में 26 मार्च को शिकायत दर्ज कराई थी. फर्म मालिक ने बताया कि उसकी फर्म 2023-24 से बंद है. एसीटीओ और आईसीटीओ ने फर्म को डिफॉल्टर घोषित नहीं करने और जुर्माना नहीं लगाने के लिए तीन लाख रुपए की मांग की है. बाद में दोनों अधिकारियों से दो लाख रुपये में समझौता तय हुआ है.
एसीटीओ ने रुपये लेकर दूसरे अधिकारी को थमा दिए
परिवादी की शिकायत का एसीबी ने सत्यापन कराया. सत्यापन में शिकायत सही पाई गई. इस पर ब्यूरो की टीम ने अधिकारियों को रंगे हाथों गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया. शुक्रवार को परिवादी एक लाख रुपये लेकर रतनगढ़ वाणिज्य कर कार्यालय पहुंचा. वहां एसीटीओ महेश कुमार ने रिश्वत की राशि लेकर पास में बैठे आईसीटीओ नरेंद्र सिंह को दी. उसी दौरान एसीबी की टीम ने दोनों को रिश्वत राशि के साथ पकड़ लिया.