मनाली/भोपाल/ पलवल. हिमाचल प्रदेश के मनाली शहर (Manali Metropolis Resort) में होटल में 24 साल की युवती की हत्या में अब लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. एक के बाद एक, अब इस मर्डर मिस्ट्री में नई नई बातें सामने आ रही हैं. फिलहाल, मनाली पुलिस (Manali Police) पूरे मामले की जांच कर रही है. आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, परिजन भी कुल्लू पहुंच रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, भोपाल की रहने वाली शीतल के पिता वहीं पर ऑटो चलाते हैं. भोपाल के शाहपुरा की युवती शीतल कौशल 13 मई को अपने दोस्त के साथ घूमने मनाली आई थी. लड़की ने अपने घरवालों को कुछ नहीं बताया था. वह तीन मई को अपने घर से भाभी का मोबाइल लेकर निकली थी. बाद में परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
शीतल ने दिल्ली और फिर मनाली के लिए टिकट पहले ही बुक कराए थे. शीतल कौशल पिता के सात शाहपुरा थाना क्षेत्र में रहती थी और वह भोपाल के सरोजिनी नायडू कॉलेज (नूतन कॉलेज) से पढ़ाई कर रही थी. सोशल मीडिया के जरिए ही उसकी आरोपी विनोद ठाकुर से दोस्ती हुई थी. बताया जा रहा है कि युवती के पिता भोपाल में ऑटो चलाते हैं. वहीं, भाई एक ट्रैवेल एजेंसी में काम करता है.
विनोद की हो चुकी है शादी
इस मामले में अब आरोपी विनोद के बारे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. आरोपी विनोद पलवल के असावटी मोड़ का रहने वाला था और बताया जा रहा है कि वह शादीशुदा है. साथ ही उसका ढाई साल का बेटा भी है. हालांकि, वह दो साल पहले वह पलवल छोड़ गया था और उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर बेटे के साथ अलग रहती है.
जानकारी मिली है कि विनोद झगड़ालू किस्म के स्वभाव का है. उसका परिवार एक दशक पहले अपने गांव यूपी के मथुरा के शेरगढ़ से पलवल शिफ्ट हुआ था. उसके पिता की दो पहले मौत हो चुकी है. विनोद और शीतल की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिये ही हुई थी. बाद में घूमने की प्लानिंग के तहत शीतल मनाली शहर के गोंपा रोड स्थित एक निजी होटल में कमरा नंबर 302 में विनोद के साथ रुकी थी.
जोगिंद्रनगर में हादसाः जिंदा जला पिता, बचाने गया बेटा झुलसा, छत फाड़कर निकाला शव
इस मामले में भोपाल पुलिस की डीएसपी प्रियंका शुक्ला ने बयान दिया है और बताया कि शीतल 3 मई को भोपाल से गई थी. शाहपुर थाना में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की गई थी. वह साथ ही में अपनी भाभी का मोबाइल लेकर गई थी. एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. (भोपाल से शैलेंद्र सिंह चौहान के इनपुट के साथ)
Tags: Bhopal Crime Information, Haryana Information At present, Himachal Police, Kullu Manali Information, Kullu Police, Manali information, Manali tourism, Palwal information, Shimla Information At present
FIRST PUBLISHED : Might 17, 2024, 15:46 IST