हाइलाइट्स
पिछले एक महीने में जोमैटो शेयर में आई है 17 फीसदी तेजी.
छह महीने में 70 फीसदी रिटर्न दे चुका है जोमैटो स्टॉक.
साल 2024 में अब तक 24 फीसदी उछला है यह शेयर.
नई दिल्ली. फूड डिलीवरी कंपनी Zomato के शेयर में आज यानी गुरुवार 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल चुकी है. पिछले हफ्ते ही कंपनी ने कारोबारी साल 2024 की दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए थे. नतीजों के बाद कई ब्रोकरेज फर्म्स ने निवेशकों को जोमैटो शेयर में पैसा लगाने की सलाह. पिछले एक साल में जोमैटो शेयर में 212 फीसदी उछाल आया है और इसने 12 महीनों में ही निवेशकों के पैसे तीन गुना कर दिए हैं.
पिछले हफ्ते तीसरी तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद एचएसबीसी (HSBC), जैफरीज (Jefferies) और बर्नस्टीन (Bernstein) ने जोमैटो स्टॉक पर टार्गेट प्राइस में बढ़ोतरी की थी. ब्रोकरेज फर्म्स का अनुमान था कि ग्रोथ और मुनाफे के लिहाज से Zomato का क्विक कॉमर्स बेहतर करता रहेगा. अब ब्रोकरेज फर्म CLSA ने अब Zomato में खरीदारी की राय के साथ अनुमान जताया है कि जोमैटो शेयर ₹227 के स्तर को छू सकता है. बुधवार (14 फरवरी 2024) की क्लोजिंग भाव के हिसाब से यह टार्गेट प्राइस करीब 46 फीसदी ज्यादा है.
ये भी पढ़ें- पेटीएम की लंका लगने से पहले ही शेयर बेच निकल लिए ये ‘खिलाड़ी’, फंसा रह गया आम निवेशक
मुनाफे से प्रभावित है CLSA
ब्रोकरेज का कहना है कि पिछले 1 साल में जोमैटो शेयर में 200 फीसदी से ज्यादा की मजबूती आई है. जबकि, इस दौरान सेंसेक्स में 17 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. तीसरी तिमाही के नतीजे से मुनाफे में स्थिरता का रास्ता नजर आ रहा है. एनालिस्ट ने यह भी कहा कि अगर फूड डिलीवरी में खास ग्रोथ नहीं भी होती है, तब भी कंपनी की परफॉर्मेंस पर खास असर नहीं पड़ेगा.
इन ब्रोकरेज ने भी दी खरीदने की सलाह
सीएनएसए के अलावा ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने भी जोमैटो शेयर को ओवरवेट रेटिंग दी है और इसका टार्गेट प्राइस 150 रुपये निर्धारित किया है. एचएसबीसी ने भी इस शेयर को बाय रेटिंग देते हुए इसका टार्गेट प्राइस 163 रुपये निर्धारित किया है. जैफरीज ने खरीदारी की सलाह के साथ 205 रुपये का टार्गेट प्राइस दिया है.
138 करोड़ रुपये रहा मुनाफा
कारोबारी साल 2024 की दिसंबर तिमाही में Zomato का मुनाफा ₹138 करोड़ रहा. जबकि, पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में कंपनी को ₹347 करोड़ का घाटा हुआ था. कंपनी का कॉन्ट्रिब्युशन मार्जिन 6.6% से बढ़कर 7.1% रहा. कंपनी की ग्रॉसरी कारोबार का ग्रॉस आर्डर वैल्यू (सभी ऑर्डर की कुल वैल्यू) दोगुना हो गया. सालाना आधार पर फूड डिलीवरी कारोबार में 27 फीसदी की ग्रोथ हुई है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
.
Tags: Business news in hindi, Money Making Tips, Stock market, Stock tips, Zomato
FIRST PUBLISHED : February 15, 2024, 14:27 IST