Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeAutomobileइस देसी ई-स्‍कूटर के लिए नहीं चाहिए लाइसेंस, न रजिस्‍ट्रेशन की जरूरत,...

इस देसी ई-स्‍कूटर के लिए नहीं चाहिए लाइसेंस, न रजिस्‍ट्रेशन की जरूरत, 7 सेकंड में पकड़ लेता है टॉप स्‍पीड


हाइलाइट्स

कंपनी अभी 4 मॉडल बाजार में उतारती है.
साल 2017 में इसकी शुरुआत हुई थी.
यह 90 से 120 किलोमीटर की रेंज देता है.

नई दिल्‍ली. वैसे तो बाजार सैकड़ों मॉडल के इलेक्ट्रिक स्‍कूटर उपलब्‍ध हैं. किसी की रेंज ज्‍यादा है तो कोई पॉवर खूब देता है. किसी स्‍कूटर की फास्‍ट चार्जिंग उसकी खासियत है तो कोई देखने में हसीन नजर आता है, लेकिन हम आपको आज एक ऐसे ई-स्‍कूटर के बारे में बताएंगे जिसकी खूबियां इन सभी से परे हैं. इसमें फीचर्स तो महंगे स्‍कूटर वाले हैं, लेकिन कीमत इलेक्ट्रिक बाजार में 100 किलोमीटर की रेंज वाले दोपहिया में सबसे कम है.

दरअसल हम बात कर रहे हैं इलेक्ट्रिक स्‍कूटर बनाने वाली भारतीय कंपनी जेमोपाई (Gemopai) की. इस स्‍कूटर में इतनी खूबियां हैं कि आपको सभी खूबियां एक ही स्‍कूटर में लाने के लिए मोटा पैसा खर्च करना पड़ सकता है, लेकिन जेमोपाई आपका यह सपना 60 हजार से भी कम रुपये में पूरा कर सकती है. कंपनी अभी 4 मॉडल बाजार में उतारती है, जिसमें रायडर और रायडर सुपरमैक्‍स सबसे लोकप्रिय स्‍कूटर हैं. साल 2017 में इसकी शुरुआत हुई थी और आज यह देश का लोकप्रिय ब्रांड बन चुका है.

cheapest electric scooter in India, price of cheapest electric scooter in India, which is cheapest electric scooter in India, how to find cheapest scooter in India, scooter of Gemopai, model of Gemopai, Gemopai indian company, driving without licence, जेमोपाई सबसे सस्‍ता ई-स्‍कूटर, जेमोपाई की कीमत

इस स्‍कूटर के लिए लाइसेंस और रजिस्‍ट्रेशन की जरूरत नहीं है.

कितनी है रेंज और बैटरी चार्जिंग
इस मामले में जेमोपाई यह स्‍कूटर अपने अन्‍य कंपटीटर से काफी आगे है. एक बार चार्ज होने के बाद यह 90 से 120 किलोमीटर की रेंज देता है. बैटरी चार्ज करने में भी आपको फास्‍ट स्‍पीड मिलती है. इस स्‍कूटर की 80 फीसदी बैटरी महज 2 घंटे में चार्ज हो जाती है और फुल चार्जिंग में आपको 2.30 घंटे से भी कम समय लगेंगे.

एक्‍सीलेटर दबाते ही हवा हो जाती है गाड़ी
जेमोपाई के स्‍कूटर की सबसे खास बात ये है कि यह 7 सेकंड के भीतर अपनी टॉप स्‍पीड पकड़ लेता है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, 6.5 सेकंड में यह 40 की स्‍पीड पकड़ लेती है जबकि इस स्‍कूटर की टॉप स्‍पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटे की है. इसमें एंटी थेफ्ट तकनीक और डिजिटल डिस्‍प्‍ले के साथ खूबसूरत डिजाइन दिया गया है.

डेढ़ क्विंटल लादकर सरपट भागेगा
ऐसा नहीं है कि इलेक्ट्रिक स्‍कूटर में बैटरी का दम होने की वजह से यह सिर्फ स्‍पीड ही देता है. आपको जेमोपाई के इस स्‍कूटर में दमदार पॉवर भी नजर आएगी, जो 150 किलोग्राम का वजन लादकर सरपट भाग सकता है. इसके जरिये आपकी प्रति किलोमीटर रनिंग कॉस्‍ट 10 से 15 पैसे रह जाती है. बैटरी पर कंपनी 3 साल की वारंटी भी देती है.

चलाने के लिए नहीं चाहिए लाइसेंस
इस स्‍कूटर की सबसे कमाल बात ये है कि इसे चलाने के लिए न तो आपको ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी और न ही इसका रजिस्‍ट्रेशन कराना जरूरी होता है. कंपनी का दावा है कि इस खूबी की वजह से यह इलेक्ट्रिक स्‍कूटर स्‍टूडेंट की पहली पसंद बन रहा है. कंपनी 4 मॉडल के स्‍कूटर को कई रंगों में पेश करती है.

अन्‍य स्‍कूटर्स से कितना मुकाबला
इसके मुकाबले 100 किलोमीटर की रेंज वाले अन्‍य स्‍कूटर को देखा जाए तो TVS iQube 100 किलोमीटर की रेंज देता है और इसकी कीमत 1.17 से 1.39 लाख रुपये है. Ola S1 X भी 95 किलोमीटर की रेंज देता है और इसकी कीमत 84,700 – 1.15 लाख रुपये है. 100 किलोमीटर की रेंज देने वाले Vida V1 की कीमत 1 लाख रुपये से स्‍टार्ट होती है. Kinetic Green Zing भी 100 किलोमीटर की रेंज देता है, जिसकी कीमत 75,624 – 88,835 रुपये के बीच है. Sokudo Acute का रेंज भी 100 किलोमीटर है, लेकिन इसकी कीमत 1 लाख से शुरू होती है.

Tags: Auto sale, Electric Bicycles, Electric Scooter, Electric vehicle



Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments