इंदौर: मप्र के इंदौर में जिला प्रशासन को बस एक आसान सी सूचना दे दीजिए, यदि सूचना सही निकली तो आपको 10 हजार का इनाम मिलेगा. आपकी सूचना पर जिला प्रशासन की टीम तत्काल कार्रवाई भी करेगी. यह इनाम किसी घटना को रोकने से संबंधित होगा. इस घटना को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने यह बड़ा कदम उठाया है.
दरअसल रीवा में खुले बोरिंग के गड्ढे में गिरने से बच्चे की मौत के बाद इंदौर में भी एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं. रीवा जैसी घटना इंदौर में न हो इसके लिए कलेक्टर आशीष सिंह ने अधिकारियों की बैठक लेकर सभी बोरिंग की जानकारी जुटाने की बात कही. एक आदेश जारी किया, जिसमें खुले बोरिंग की सूचना देने वालों को 10 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर जाकर तत्काल संबंधित के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई करेगी और गड्ढे को बंद कराएगी.
जारी किया मोबाइल नंबर
लोगों से अपील की गई कि कहीं भी खुली बोरिंग या बिना ढक्कन-जाली वाला कुआं हो तो इसकी सूचना कलेक्टोरेट के रूम नंबर जी-12 या टेलीफोन नं. 9926734403 पर सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक दी जा सकती है. सूचना सही पाए जाने पर 10 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
अब तक इतने गड्ढे बंद किए
गत दिनों कमिश्नर दीपक सिंह ने भी इसे लेकर संभाग के सभी कलेक्टरों की बैठक ली थी. इसमें खुले बोरिंग, कुओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिए थे. इसके बाद इंदौर में 31 खुले बोरिंग के गड्ढे को बंद किया जा चुका है. ऐसे ही बिना ढक्कन वाले कुओं पर भी तत्काल ढक्कन लगाए गए हैं.
.
Tags: Indore information, Local18, Mp information
FIRST PUBLISHED : April 21, 2024, 18:13 IST