02

आदि कैलाश की यात्रा के दौरान ज्योलिंगकांग से कुछ दूरी पहले पड़ता है गणेश पर्वत, जिसमें बर्फ कम होने पर भगवान गणेश जैसी आकृति दिखाई देती है. यह पर्वत भी अपने आप में अदभुत है. गणेश पर्वत के सामने ही गणेश नाला भी है, जिसे पार करना काफी चुनौती भरा भी होता है. पर्वत पर गणेश भगवान की आकृति जून, जुलाई महीने में ज्यादा दिखाई पड़ती है. यह वह समय होता है, जब पर्वत शिखरों में बर्फ पिघलने लगती है. आदि कैलाश की यात्रा के दौरान गणेश पर्वत भी यात्रियों के लिए रहस्य ही बना रहता है.