Tuesday, April 1, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeAutomobileअमेरिका और यूरोप में टेस्ला की कारें क्यों जला रहे लोग? मस्क...

अमेरिका और यूरोप में टेस्ला की कारें क्यों जला रहे लोग? मस्क के 11 लाख करोड़ स्वाहा! अब इंडिया आने की तैयारी


नई दिल्ली. बिजनेसमैन एलन मस्क की नीतियों से खफा अमेरिका और यूरोप के लोग उनकी इलेक्ट्रिक कार टेस्ला ​​​​को जला रहे हैं. पिछले चार महीनों में 100 से ज्यादा टेस्ला कारों में आगजनी या तोड़फोड़ की घटनाएं हुई हैं. यह सब ऐसे समय में हो रहा है जब टेस्ला के भारतीय बाजार में प्रवेश की खबरें आ रही हैं.

अमेरिका और यूरोप में टेस्ला कारों में आगजनी से मस्क को अब तक काफी भारी नुकसान हुआ है, जिसके बाद अमेरिकी जांच एजेंसी FBI ने 25 मार्च को टेस्ला पर हमलों की जांच के लिए एक STF का गठन किया है.

टेस्ला का बहिष्कार क्यों कर रहे लोग

सरकारी कर्मचारियों की छंटनी से मस्क के खिलाफ नाराजगी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एलन मस्क को सरकारी विभाग में सुधार के लिए डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DoGE) का प्रमुख बनाया है. यह विभाग सरकारी खर्च में कटौती पर जोर दे रहा है.

मस्क ने कॉस्ट कटिंग क लिए करीब 20,000 लोगों को नौकरियों से निकाल दिया है वहीं जबकि 75,000 लोगों ने बायआउट चूज करने का फैसला किया है.

ट्रम्प ने मस्क के विभाग की सलाह पर दुनियाभर के गरीब और विकासशील देशों को अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (USAID) के तहत दी जाने वाली मदद रोक दी थी.

इन वजहों से मस्क और उनकी कंपनी के खिलाफ काफी गुस्सा दिखाई दे रहा है. मस्क पर दक्षिणपंथी पार्टियों को समर्थन देने का आरोप मस्क ने बीते कुछ महीनों में यूरोप की कई दक्षिणपंथी पार्टियों को समर्थन दिया है.

ब्रिटेन- मस्क ने जनवरी में ब्रिटिश किंग चार्ल्स से संसद को भंग करने की अपील की थी. उन्होंने ब्रिटेन के PM कीर स्टार्मर पर आरोप लगाया था कि 15 साल पहले जब वे पब्लिक प्रॉसिक्यूशन के डायरेक्टर थे, तब वे रेप पीड़िताओं को सजा दिलाने में नाकाम रहे थे.

जर्मनी- मस्क ने जर्मन चुनाव में लेफ्टिस्ट पार्टी अल्टरनेटिव फर ड्यूशलैंड (AFD) का सपोर्ट किया था उन्होंने सोशल मीडिया X पर कहा था कि जर्मनी को केवल AFD ही बचा सकती है. AFD ही देश के लिए उम्मीद है. ये पार्टी देश को बेहतर भविष्य दे सकती है.

फ्रांस- मस्क ने अभी तक खुलकर फ्रांस की किसी दक्षिणपंथी पार्टी का समर्थन नहीं किया है, लेकिन यूरोप के मामलों में दखल देने से फ्रांस में भी नाराजगी है. फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा था कि 10 साल पहले किसने ये सोचा होगा कि दुनिया के सबसे बड़े सोशल नेटवर्कों में से एक के मालिक इंटरनेशनल रिएक्शनरी मूवमेंट का समर्थन करेंगे.

इटली- इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी एलन मस्क को अपना दोस्त बता चुकी हैं. उन्होंने कहा था कि मैं मस्क की दोस्त और इटली की प्रधानमंत्री दोनों ही एक साथ हो सकती हूं. मेलोनी को दक्षिणपंथी नेता माना जाता है.

टेस्ला कंपनी में छंटनी से लोगों में नाराजगी टेस्ला ने फरवरी में अपनी ऑटोनॉमस ड्राइविंग रिसर्च एजेंसी में 4% कर्मचारियों की छंटनी की है. यह वही एजेंसी है, जो टेस्ला की सेल्फ-ड्राइविंग तकनीक को बेहतर बनाने का काम कर रही थी. अचानक हुई छंटनी के कारण हजारों कर्मचारियों की नौकरियां चली गईं, जिससे उनकी नाराजगी बढ़ गई.

कर्मचारियों और यूनियनों ने आरोप लगाया कि मस्क ने टेस्ला में बिना किसी पूर्व सूचना के बड़े पैमाने पर छंटनी कर दी. इससे वे सड़क पर आ गए. इसके चलते मस्क को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. नेशनल हाई-वे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक सरकारी एजेंसियां इस छंटनी की जांच भी कर रही है.

अमेरिका और यूरोप में कई जगहों पर आगजनी
इस पूरे घटना क्रम में मस्क को अब तक काफी आर्थिक नुकसान हो चुका है. मार्च महीने में टेस्ला शेयरों में 15% की गिरावट आई थी, जो सितंबर 2020 के बाद से बाजार में उनका सबसे खराब दिन था. कंपनी के मार्केट कैप में करीब 800 अरब डॉलर की कमी आई थी और इसका सीधा असर मस्क की नेटवर्थ पर भी पड़ा था और जनवरी 2025 से मार्च तक मस्क के नेटवर्थ में 132 अरब डॉलर यानी करीब 11 लाख करोड़ रुपए की जबरदस्त गिरावट देखी गई. इसमें मार्च के एक ही दिन में आई 29 अरब डॉलर की गिरावट भी शामिल है.

ब्रांड इमेज पर असर- विवादों की वजह से टेस्ला की विश्वसनीयता प्रभावित हो रही है, जिससे संभावित ग्राहक दूसरी कंपनियों की ओर रुख कर सकते हैं. न्यूयॉर्क के ब्रांड कंसल्टेंट रॉबर्ट पासिकॉफ का कहना है कि यह मार्केटिंग का 101वां नियम है कि खुद को राजनीति में शामिल न करें. लोग आपका प्रोडक्ट खरीदना बंद कर देंगे.



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments