मोहित भावसार/शाजापुर: हिंदू धर्म में त्योहारों के साथ-साथ हर माह में आने वाली तिथियों का भी विशेष महत्व माना गया है. मान्यता के अनुसार, प्रतिमाह आने वाली अमावस्या के दिन लकड़ी का काम करने वाले, लोहे और एल्युमीनियम से संबंधित काम करने वाले दुकानदारों को काम से परहेज करना चाहिए. ऐसे काम करने वाले ज्यादातर लोग इस दिन अपनी-अपनी दुकानें बंद रखते हैं. लेकिन, क्या आपको इसके पीछे का कारण पता है?
पंडित गिरजेश चतुर्वेदी ने Local को बताया कि हर माह में चौदस व अमावस्या तिथि आती है. चौदस तिथि महीने में दो बार और अमावस्या तिथि एक बार आती है. पंडित जी के अनुसार, इस दिन बालों को नहीं धोना चाहिए एवं उसमें तेल नहीं लगना चाहिए. साथ ही जो व्यक्ति लकड़ी, लोहे से संबंधित कार्य करते हैं, उन्हें इस दिन काम बंद रखना चाहिए. इन दोनों तिथियों पर मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए.
ये लोग भी न करें काम
पंडित गिरजेश चतुर्वेदी ने बताया कि जो लोग विश्वकर्मा समाज से होते हैं, वे भी इन तिथियों में काम नहीं करते. क्योंकि, जिन औजारों से वे काम करते हैं, वे धारदार होते हैं. मान्यता के अनुसार, चौदस और अमावस्या को धारदार हथियार से कोई भी काम नहीं करना चाहिए. इसलिए जो लोहे, एल्युमिनियम का काम करते हैं और जो मिस्त्री वर्ग के लोग होते हैं, उन्हें भी इस दिन अपना काम नहीं करना चाहिए.
कार्य नहीं करने की वजह
लोकल 18 से बातचीत के पंडित गिरजेश चतुर्वेदी ने Local 18 को बताया कि प्रेत आत्माएं इन दो तिथियों में सक्रिय रहती हैं. मान्यता है कि इन तिथियों में जहां धारदार हथियार या औजारों का उपयोग होता है, मकान का निर्माण होता है, जहां पर मदिरा-मांस का सेवन होता है, ऐसी परिस्थितियों में उस जगह पर प्रेत आत्माएं अपनी शक्तियों का पूर्ण इस्तेमाल करती हैं.
पितरों का पूजन श्रेष्ठ
पंडित जी ने बताया कि इन तिथियों में महिलाओं को बालों को नहीं धोना चाहिए. न ही किसी के घर में भोजन करना चाहिए. इस दिन हमें पितरों की शांति के लिए पंडितों को भोजन करवाना चाहिए, मंदिरों में दान-दक्षिणा देना चाहिए.
.
Tags: Dharma Aastha, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : March 31, 2024, 20:31 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.