Friday, March 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBlogTravelsअकासा एयर ने बेंगलुरु-अहमदाबाद से अबूधाबी के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू की

अकासा एयर ने बेंगलुरु-अहमदाबाद से अबूधाबी के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू की


Final Up to date:

अकासा एयर ने बेंगलुरू और अहमदाबाद से अबूधाबी के लिए डायरेक्ट फ्लाइट्स शुरू की हैं. पहली उड़ान 1 मार्च को बेंगलुरू से और दूसरी 2 मार्च को अहमदाबाद से होगी.

अब इन 2 शहरों को आकासा ने दिए नए 'पंख', इस खूबसूरत शहर के लिए भर सकेंगे उड़ान

हाइलाइट्स

  • अकासा एयर ने बेंगलुरू और अहमदाबाद से अबूधाबी के लिए फ्लाइट शुरू की.
  • पहली उड़ान 1 मार्च को बेंगलुरू से और 2 मार्च को अहमदाबाद से होगी.
  • अबूधाबी में वॉटर कैनन सैल्यूट से स्वागत होगा.

Airport Information: अब आकासा ने इन दो शहरों को दो नए ‘पंख’ दिए हैं. इन ‘पंखों’ की मदद से दो शहरों के वाशिंदे खाड़ी के सबसे खूबसूरत शहर के लिए सीधी उड़ान भर सकेंगे. आकासा को पहले पंख को 1 मार्च से और दूसरे पंख को 2 मार्च से आसमान में उड़ान भरने की इजाजत मिल जाएगी. वहीं, खाड़ी के गंतव्‍य शहर में इन दोनों पंखों की अगुवानी के लिए स्‍पेशल वॉटर कैनन सैल्‍यूट तैयारी भी कर ली गई है.

दरअसल, अकासा एयर बेंगलुरू और अहमदाबाद एयरपोर्ट अबूधाबी के लिए डायरेक्‍ट फ्लाइट शुरू करने जा रही है. ये दोनों फ्लाइट्स एतिहाद एयरवेज़ के साथ कोडशेयर के तहत ऑपरेट की जाएंगी. बेंगलुरु से पहली उड़ान 1 मार्च को बेंगलुरू के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सुबह 10:00 बजे उड़ान भरेगी और अबू धाबी के ज़ायेद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 12:35 बजे पहुंचेगी.

वहीं, अहमदाबाद से पहली उड़ान 2 मार्च को सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रात 10:45 बजे उड़ान भरेगी और अबूधाबी के ज़ायेद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रात 1:00 बजे पहुंचेगी. फिलहाल, आकासा एयर मुंबई-अबूधाबी के बीच डेली फ्लाइट ऑपरेट कर रही है. बेंगलुरु से अकासा एयर की यह पहला इंटरनेशनल डेस्टिनेशन है, वहीं अहमदाबाद से इंटरनेशनल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया जा सकेगा.

कब किस नंबर से उड़ेगी कौन सी फ्लाइट

अकासा फ्लाइट नंबरकोड शेयर फ्लाइट नंबरडिपार्चर एयरपोर्टडिपार्चर टाइमएराइवल एयरपोर्टएराइवल टाइम
QP 578EY1013बेंगलुरू10:00 बजेअबूधाबी12:40 बजे
QP 577EY1012अबूधाबी03:00 बजेबेंगलुरू08:45 बजे
QP 580EY1011अहमदाबाद22:45 बजेअबूधाबी01:00 बजे
QP 579EY1010अबूधाबी14:50 बजेअहमदाबाद19:25 बजे

फिलहाल इन शहरों से ऑपरेट कर रही है अकासा
अकासा एयर फिलहाल 23 डोमेस्टिक और 5 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के बीच फ्लाइट ऑपरेट कर रही है. इन डेस्टिनेशन में मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्चि, दिल्ली, गुवाहाटी, अगरतला, पुणे, लखनऊ, गोवा, हैदराबाद, वाराणसी, बागडोगरा, भुवनेश्वर, कोलकाता, श्रीविजयपुरम, अयोध्या, ग्वालियर, श्रीनगर, प्रयागराज, गोरखपुर, दरभंगा, दोहा (कतर), जेद्दा, रियाद (सऊदी अरब), अबू धाबी (यूएई) और कुवैत सिटी (कुवैत) शामिल हैं.

dwellingnation

अब इन 2 शहरों को आकासा ने दिए नए ‘पंख’, इस खूबसूरत शहर के लिए भर सकेंगे उड़ान



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments