पंकज सिंगटा/शिमलाः हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में बदलाव देखने को मिला है. प्रदेश के कई क्षेत्रों में 27 मार्च यानी बुधवार से 31 मार्च तक मौसम खराब रहेगा. इस दौरान प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों सहित मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की संभावना है.
साथ ही ओलावृष्टि और अंधड़ भी चलेंगे. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आगामी दिनों में मौसम करवट लेगा और 31 मार्च तक मौसम खराब रहेगा. हिमाचल में 27 मार्च बुधवार से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला, जिसमें हल्की धूप खिली और बादल छाए रहे.
येलो अलर्ट किया जारी
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 27 मार्च से 31 मार्च तक मौसम खराब होने से प्रदेश के ऊंचाई, मध्य पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में बारिश की संभावना है. प्रदेश के मध्य पर्वतीय क्षेत्र, कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन, शिमला, सिरमौर और मंडी में अंधड़, ओलावृष्टि और तेज हवा चलने की संभावना है. इसके लिए मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है. 1 अप्रैल से मौसम एक बार फिर साफ हो जाएगा. पिछले दिनों तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ऊना में सर्वाधिक 33 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है और वहीं न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
.
Tags: Local18, Rain alert, Shimla News, Weather Udpate
FIRST PUBLISHED : March 27, 2024, 17:05 IST