पंकज सिंगटा/शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला सहित शहर में होली की धूम देखने को मिली. हर साल शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में बहुत धूमधाम से होली का पर्व मनाया जाता है. इस दौरान विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा छात्रों के लिए डीजे पार्टी का आयोजन किया जाता है.
विश्वविद्यालय के पिंक पटेल, अंबेडकर भवन, लॉ ब्लॉक और अन्य स्थानों पर डीजे पार्टी का आयोजन किया जाता है और छात्रों सहित आसपास के लोग भी इस होली के जश्न में शरीक होते हैं. विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित विश्वविद्यालय का अधिकतर स्टाफ और प्रोफेसर भी इस आयोजन में शरीक होते हैं.
इस बार खास बात रही कि बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं होली के जश्म में शरीक हुए. पूरा विश्वविद्यालय परिसर खचाखच भरा था. डीजे की धुन पर सभी डांस करते नजर आए. छात्र-छात्राओं का हुजूम उमड़ा हुआ था. उनके ऊपर गुलाल भी छोड़े रहे थे. रंगों के बीच जमकर मस्ती का नजारा होली पर खास रहा.
रंगों के त्योहार होली को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल रहता है. लोग एक दूसरे को रंग लगा कर होली का जश्न मनाते हैं. होली बुराई पर अच्छाई की जीत और वसंत ऋतु के आगमन के प्रतीक के रूप में भी मनाई जाती है. होली के दिन मंदिरों में विशेष पूजा का आयोजन भी किया जाता है. इसके साथ ही होली की पिछली संध्या को होलिका दहन किया जाता है.
.
Tags: Holi celebration, Local18, Shimla News
FIRST PUBLISHED : March 26, 2024, 16:23 IST