मंडी: इंटरनेट की दुनिया बड़ी ही अजीब है यहां कब क्या देखने को मिल जाए कुछ कह नहीं सकते. हाल ही में एक ऐसी ही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसे देखकर एक मिनट के लिए आप भी हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे और अपना माथा पकड़ लेंगे. दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में एक सांड सैलून के अंदर खड़ा नजर आ रहा है, जिसे देख वहां खड़े लोग भी हक्के बक्के रह गए. किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट पर शेयर कर दी. वीडियो शेयर होते ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
वायरल हो रहा यह वीडियो हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दिन दहाड़े एक सांड दूसरी मंजिल पर बने सैलून के अंदर पहुंच गया. जिसे देख सैलून के अंदर लोगों के हाथ-पांव फूलने लगे. जैसे ही सैलून में मौजूद लोगों ने सांड को देखा तो वह आनन-फानन में इधर-उधर भागने लगे. कुछ लोगों ने सांड पर पानी फेंककर उसे भागने का प्रयास किया लेकिन सांड वहां से नहीं हटा और सैलून में रखें सामान की बारीकी से जांच करता रहा. इसी दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने सांड का वीडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
ऐसे किया गया सांड का रेसक्यू
वहीं, सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तो सांड को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर सैलून से बाहर निकाला. सांड के यहां से जाते ही सैलून में मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली. जानकारी देते हुए संयुक्त व्यापार संगठन के प्रदेश सचिव सुरेश कौशल उर्फ बब्बू पंसारी ने बताया कि बेसहारा पशुओं के कारण व्यापारियों सहित बाजार में आने वाले ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

दिन व दिन बढ़ रहा बेसहारा पशुओं का आतंक
उन्होंने कहा पिछले कुछ दिनों से बेसहारा पशु बाजार के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी पूरी तरह से सक्रिय है जिस कारण आम जनता मुश्किल में है. कई बार प्रशासन को भी इसके बारे में शिकायत दी गईं लेकिन उसके बावजूद भी समस्या का कोई समाधान नहीं मिला. सुरेश कौशल उर्फ बब्बू पंसारी ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि अगर जल्द ही इन बेसहारा पशुओं के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई तो व्यापारी वर्ग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर होगा.
.
Tags: Himachal pradesh information, Mandi information, Most viral video
FIRST PUBLISHED : April 20, 2024, 22:53 IST