Wednesday, June 25, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeSportsसात्विक-चिराग का डबल धमाका, एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने के बाद बने...

सात्विक-चिराग का डबल धमाका, एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने के बाद बने नंबर-1, हासिल किया बड़ा मुकाम


नई दिल्ली. सात्विकसाई राज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय मेंस डबल्स जोड़ी ने मंगलवार को इतिहास रच दिया है. ये बैडमिंटन के मेंस डबल्स में दुनिया की नंबर-1 जोड़ी बन गई है. चिराग-सात्विक भारत की तरफ से ये मुकाम हासिल करने वाली पहली जोड़ी है. इस भारतीय जोड़ी ने बीते हफ्ते एशियन गेम्स में बैडमिंटन के मेंस डबल्स का गोल्ड मेडल जीता था. ये भारत का एशियन गेम्स में बैडमिंटन में सिंगल्स, डबल्स या टीम इवेंट में पहला स्वर्ण पदक था.

Satwik sairaj rankireddy, Chirag shetty, badminton

India’s Kuldeep Yadav celebrates the dismissal of Australia’s David Warner during ICC Cricket World Cup match between India and Australia in Chennai, India, Sunday, Oct. 8, 2023. (AP Photo/Rafiq Maqbool)

BWF रैंकिंग के अनुसार, सात्विक-चिराग की भारतीय जोड़ी इंडोनेशिया के फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान एड्रिएंटो को पछाड़कर दुनिया की शीर्ष रैंकिंग वाली जोड़ी बनी है. उनके पास कुल 92,411 अंक हैं, जो अगली सर्वश्रेष्ठ जोड़ी से 2000 अंक ज्यादा हैं. एशियन गेम्स के डबल्स फाइनल में सात्विक-चिराग ने दक्षिण कोरियाई जोड़ी सोल ग्यु चोई और वोन हो किम को हराया था और इसके बाद ही भारतीय जोड़ी डबल्स में टॉप पर पहुंचीं है.

प्रकाश पादुकोण, साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत के बाद, सात्विक-चिराग शीर्ष रैंकिंग हासिल करने वाले चौथे भारतीय हैं. बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने एक बयान में कहा, “सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारत की टॉप मेंस डबल्स जोड़ी दो स्थान की छलांग लगाते हुए बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर आ गई है. ये विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने वाली भारत की पहली जोड़ी है.”

2022 के बाद से, इस भारतीय जोड़ी ने 5 BWF वर्ल्ड टूर खिताब जीते हैं. इसकी शुरुआत जनवरी 2022 में इंडियन ओपन की खिताब जीत से हुई थी, जिसमें सात्विक-चिराग ने इंडोनेशिया के मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान को 21-16, 26-24 से हराया था. 2022 के अंत में ही इस जोड़ी ने फ्रेंच ओपन का भी खिताब जीता था.

Tags: Badminton, BWF Rankings, Chirag shetty, Satwiksairaj Rankireddy



Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments