Final Up to date:
Air India: एयर इंडिया अपने पैसेंजर्स के लिए खास ऑफर लेकर आई है. सफर के दौरान आपके साथ कोई महिला है या फिर महिला अकेले हवाई सफर कर रही हैं, तो खास छूट दी जाएगी.

हाइलाइट्स
- एयर इंडिया की 18 फ्लाइट्स महिलाओं के हाथों में.
- महिलाओं के लिए खास योजना लेकर आई एयर इंडिया.
- करियर से लेकर सफर तक महिलाओं को प्राथमिकता.
Air India Information: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एयर इंडिया ने खास पहल की है. इस मौके पर कई फ्लाइट्स का संचालन पूरी तरह महिलाओं द्वारा किया गया. एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की 18 फ्लाइट्स को महिला पायलट्स, केबिन क्रू, रोस्टर प्लानिंग एक्सपर्ट्स, फ्लाइट डिस्पैचर्स, मौसम वैज्ञानिक, क्रू कंट्रोलर और ऑपरेशंस ड्यूटी मैनेजर ने संभाला.
#HerMatters पहल के तहत महिला कर्मचारियों के लिए कई नए कदम उठाए गए. आपको बता दें कि एयर इंडिया के कुल स्टाफ में लगभग 46% महिलाएं हैं, जबकि पायलट्स में उनकी संख्या 16% है. एयर इंडिया के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं द्वारा जिन रूट्स पर फ्लाइट्स को ऑपरेट किया गया, उनमें मेलबर्न, लंदन, दम्मम, मस्कट, रास अल खैमाह, अबू धाबी शामिल हैं.
वहीं डोमेस्टिक सेक्टर की बात करे तो वाराणसी, पुणे, विशाखापत्तनम, कोलकाता, बागडोगरा, भुवनेश्वर, विजयवाड़ा और गुवाहाटी रूट्स पर भी फ्लाइट ऑपरेशन की कमान महिलाओं के हाथ में ही रही. एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन के अनुसार, भारत में महिला पायलट्स की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा है और इसमें एयर इंडिया का बड़ा योगदान है. हम विविधता के साथ महिलाओं को समान अधिकारी देने की सोच भर भरोसा करते हैं.
एयर इंडिया का दावा है कि एयरलाइंस में महिलाओं की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है. वर्तमान में, कुल स्टाफ का 46% महिलाएं हैं. पायलट्स में उनकी हिस्सेदारी 16% है, जो कि ग्लोबल एवरेज से करीब तीन गुना अधिक है. विभिन्न विभागों की बात करें तो ग्राउंड स्टाफ में 21%, फाइनेंस में 27% और डिजिटल-टेक्नोलॉजी सेक्टर में 22% महिलाएं कार्यरत हैं.
#HerMatters पहल
एयर इंडिया ने अपनी महिला कर्मचारियों के लिए #HerMatters नाम से एक खास पहल शुरू की है. इसका मकसद महिलाओं को उनके प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच संतुलन बनाने में मदद करना है. इस पहल के तहत वित्तीय स्वतंत्रता को बढ़ावा देने के लिए वेबिनार, मातृत्व के बाद नौकरी पर लौटने में मदद के लिए कार्यक्रम, और एयर इंडिया में महिला लीडरशिप को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है.
लड़कियों को करेगा तैयार
इसके अलावा, एयर इंडिया ग्रुप ने यह भी फैसला किया है कि वे दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में जाकर छात्राओं को एविएशन करियर के बारे में जागरूक करेंगे. इस पहल के तहत एयर इंडिया के कर्मचारी स्कूलों में जाकर अपने अनुभव साझा करेंगे और विमानन क्षेत्र में करियर के अवसरों पर जानकारी देंगे.
महिला यात्रियों के लिए खास ऑफर
महिला यात्रियों को प्रोत्साहित करने के लिए एयर इंडिया ने ने खास छूट का ऐलान भी किया है. अगर किसी बुकिंग में कम से कम एक महिला यात्री थी, तो किराए में विशेष छूट दी जाएगी. उपहार कार्ड की खरीद पर 5% की छूट भी दी जाएगी. इस तरह एयर इंडिया ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को खास बनाने के लिए कई अहम कदम उठाए, जिससे महिलाओं को कार्यक्षेत्र और यात्रा में अधिक अवसर मिल सकें.
March 08, 2025, 19:42 IST