सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड
DC vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा बल्लेबाजी करने के लिए आए। इन दोनों बल्लेबाजों ने पंत के पहले गेंदबाजी करने के फैलसे को गलत साबित कर दिया। दोनों ने काफी तेजी से बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया। उन्होंने पावरप्ले में यानी कि 6 ओवर में 125 रन बना डाले। यह टी20 क्रिकेट में पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर है। दुनिया की किसी भी टीम ने पावरप्ले में इतना बड़ा स्कोर आज तक नहीं बनाया है। इस दौरान पावरप्ले में ट्रेविस हेड ने 84 रन और अभिषेक शर्मा ने 40 रन बनाए।
पावरप्ले में ही बनाया दबदबा
आईपीएल के 17वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। इस सीजन उन्होंने पहले ही दो मैचों 250+ का स्कोर बनाया है। जहां उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रन और फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 287 रन बनाए थे। सनराइजर्स की टीम इस माइंडसेट के साथ उतर रही है कि पावरप्ले में ही इतना बड़ा स्कोर बना दिया जाए कि विरोधी टीम को कमबैक करने का मौका ही न मिल सके। वह इस प्लान को अपने सलामी बल्लेबाजों के दमपर पूरा भी कर रहे हैं। इस मैच में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के बीच पहले विकेट के लिए सिर्फ 38 गेंदों पर 131 रन जोड़े। यह पहले विकेट के लिए सबसे तेज शतकीय साझेदारी है।