02

राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बलिया की चिकित्साधिकारी डॉ. प्रियंका सिंह ने कहा कि सप्तपर्णी पौधे को आयुर्वेद में कई नाम से जाना जाता है जैसे सातवीण, सप्तपर्ण, छातिम, यक्षिणी वृक्ष, छितवन, व सतौना. अंग्रेजी में इसे डेविलट्री, डिताबार्क या शैतानवुड कहते हैं. सप्तपर्णी में एंटी माइक्रोबियल, एंटी बैक्टीरियल के साथ एंटी मलेरियल जैसे गुण पाए जाते हैं. जो मलेरिया और कैंसर से बचाव करता है.इसमें लंबी पत्तियां और सफेद फूल होते हैं. यह आपको पार्क व सड़क के किनारे आराम से मिल जाएगा.