सत्यम कुमार/भागलपुर : भागलपुर पर्यटक के क्षेत्र में लगातार विकसित हो रहा है. पर्यटन क्षेत्र की बात करें तो यहां पर कई ऐसी जगहहैं जहां लोग यहां आकर उसका लुफ्त उठा सकते हैं. इसके साथ ही अब एक नया झील भागलपुर में देखने को मिला है. जहां पर गर्मी के दिनों में भी विदेशी पक्षी जल क्रीड़ा करते नजर आते हैं. ऐसे ठंड का मौसम प्रवेश करते ही विदेशी पक्षी प्रवास के लिए भागलपुर पहुंचते हैं, जो नवगछिया के जगतपुर झील में प्रवास किया करते हैं. लेकिन अब विदेशी मेहमानों को यहां का एक और झील भाने लगा है.
आना होगा नवगछिया, नाम है घटोरा झील
यह झील नवगछिया के बिहपुर के गौरीपुर दियारा क्षेत्र में स्थित है. इस झील को घटोरा के नाम से जाना जाता है. जहां पर विदेशी मेहमान जल क्रीड़ा करते अभी भी नजर आ जाएंगे. जब इसको लेकर बर्ड गाइड चंदन कुमार से बात की गई तो उसने बताया कि भागलपुर गंगा का क्षेत्र है. यहां पर इन्हें पर्याप्त मात्रा में भोजन की प्राप्ति हो रही है. जिससे यह लोग यहां छोड़कर नहीं जा रहे हैं. उन्होंने बताया की इसमें ब्लैक टोल्ड गोट बिट, ग्रास कटर, बेलियोंस क्रैक, साइबेरिया स्टोनत समेत कई तरह की प्रजाति की पक्षी यहां पर अभी भी देखने को मिल जाती है.
यह भी पढ़ें : आठ दिन में इस शख्स का दो बार अंतिम संस्कार, सच्चाई जान उड़ जाएंगे आपके होश…जानें पूरा मामला
रूस, मंगोलिया समेत अन्य देशों से पहुंचती है पक्षी
चंदन कुमार ने बताया कियह शहर से काफी दूर होने के कारण यहां पर पक्षी अभी भी है. इस पक्षी को दियारा इसलिए भी पसंद होता है, क्योंकि यह लोग झुरमुट में अपना अंडा देती है. इसके साथ ही उसमें मिलने वाले छोटे-छोटे कीड़े मकोड़े को अपना चारा बनाती है. यह सारी पक्षी रूस, मंगोलिया समेत अन्य देशों से पहुंचती है. उन्होंने बताया कि ठंड के मौसम में 250 स्पीशीज के पक्षी यहां पर देखने मिल जाएगी. जो शायद बिहार के किसी अन्य झील में देखने को नहीं मिलेगी. इसलिए यह झील अपने आप में काफी महत्वपूर्ण. उन्होंने बताया कि यहां पर अभी भी 5 स्पीसीज की पक्षी देखने को मिल जाएगी.
.
Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : April 3, 2024, 20:48 IST