पूरे देश में चुनाव का माहौल है और इसी बीच शादियों का लग्न और मुहूर्त भी है. ऐसे में चुनाव और शादियों का साथ-साथ आनंद भी लिया जा रहा है. वहीं, राजनेता भी ऐसे विशेष अवसर को नहीं चूकना चाहते जहां इकट्ठे उनको सैकड़ों लोग मिल जाएं. बिहार के एक लोकसभा क्षेत्र में ऐसा ही हुआ जब एक भाजपा प्रत्याशी शादी समारोह में अचानक पहुंच गए और उन्होंने दूल्हे को भगवा गमछा ओढ़ा दिया. इसके बाद… आगे पूरी रिपोर्ट पढ़िये.
Source link