हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस द्वारा प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए अभी तक कैंडिडेट घोषित न करने पर तंज कसा है। विज ने कहा कि ये (कांग्रेस नेता) आपस में लड़े जा रहे हैं। अगर सहमति होती तो पहली ही मीटिंग में फैसला हो जाता। पहली बात तो कांग्रेस के पास बंदे ही नहीं हैं। पकड़-पकड़ कर ला रहे हैं। हर रोज नया-नया नाम आ जाता है। हम इसको देंगे, हम इसको देंगे। पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिज विज शनिवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। जेल से छुटने के लिए बीमार होना चाहते हैं केजरीवाल: विज जेल में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल बढ़ने पर विज ने कहा कि वे एक तरफ आम और मिठाई खा रहे हैं। दूसरी तरफ त्राहिमाम-त्राहिमाम। आरोप लगाए रहे हैं जेल प्रशासन उनका नुकसान कर रहा है। अरे भाई शुगर वाला कौन आदमी आम खाता है। आप आम खा रहे हो, यह तो जानबूझकर बीमार होना चाहते हैं। अरविंद केजरीवाल पहले कह रहे थे कि हमारे साथ आतंकियों जैसे व्यवहार हो रहा है। अरे बताओ आतंकियों को कौन आम खिलाता है। जेल से छुटने के लिए ये सारे बहाने बनाए जा रहे हैं। विज बोले-झूठ-सच का फैसला कोर्ट करेगा पंजाब के सीएम भगवंत मान के बयान पर अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि झूठ-सच का फैसला कोर्ट करती है। न हमें कहने का अधिकार है और न उन्हें। यह तो अदालत तय करेगी कि अरविंद केजरीवाल दोषी है या निर्दोष। ED ने तो गिरफ्तार करके केजरीवाल को जेल भेज दिया। अब इसका फैसला अदालत करेगी। गांधी परिवार के माथे पर लिखा हुआ संविधान विरोधी: पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हम संविधान की रक्षा करने वाले हैं बयान पर अनिल विज ने कहा कि कुछ चीजों पर कुछ भी न लिखा हो तो पता चल जाता है। डालडा घी का पता चल जाता है, यह डालडा घी है। कहा कि कांग्रेस का 70 साल तक राज रहा। इन्होंने संविधान को पैरों तले रौंद कर इमरजेंसी लगाई। 1.25 लाख लोगों को झूठे केस बना जेल में डाला, जिनकी कई-कई साल तक जमानत नहीं हुई। जनता द्वारा चुनी हुई अनेकों सरकारों को धारा 356 लगा तुमने तोड़ा। अरे तुम दूसरों को कह रहे हो। तुम्हारे तो माथे के ऊपर लिखा हुआ है। संविधान विरोधी, संविधान तोड़ने वाला राहुल गांधी, संविधान तोड़ने वाली प्रियंका गांधी, संविधान तोड़ने वाली सोनिया गांधी। इनके चेहरे पर लिखा हुआ है। इनके चेहरे से कैसे मिटा दोगे तुम। मेरा जिंदगी का अनुभव, जो बोलता है, वह हार जाता है निर्वाचन आयोग पर ममता बनर्जी पर द्वारा दिए बयान पर भी विज ने पलटवार किया। विज ने कहा कि जब किसी आदमी को हार सामने नजर आती है। तो उसकी सिट्टी-बिट्टी गुल हो जाती है। फिर वे आरोप लगाने लगता है। कभी EVM पर आरोप लगाएंगे तो कभी चुनाव आयोग पर आरोप लगाएंगे। मेरा तो जिंदगी का अनुभव है जो बोलता है ना समझ लो वह चुनाव हार गए। कहा कि पश्चिम बंगाल में जहां संदेशखाली जैसे कांड हुए हो, जहां ED, CBI पर अटैक हुआ हो वहां तो लोग तैयार बैठे हैं ना इसको (ममता बनर्जी) सजा देने के लिए।
Source link