शिमला. हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सभी चार सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. भाजपा ने हिमाचल में दो सीटों पर जहां नए चेहरों को टिकट दिया है. वहीं, दो मौजूदा सांसदों को टिकट दिया है. वहीं, एक मौजूदा सांसद का टिकट काट दिया है.
दरअसल, हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने रविवार को बची दो सीटों पर टिकट का ऐलान किया. मंडी से कंगना रनौत और कांगड़ा से राजीव भारद्वाज को टिकट दिया.
हमीरपुर से अनुराग ठाकुर
भाजपा का गढ़ हमीरपुर सीट से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को टिकट दिया गया है. वह पांचवीं बार यहां से मैदान में हैं. अनुराग ठाकुर ने बीते चार चुनाव में यहां से जीत हासिल की है. बीते 28 साल से इस सीट पर भाजपा का कब्जा है. कांग्रेस यहां पर अंतिम बार 1996 में जीती थी. उसके बाद यहां से भाजपा के सुरेश चंदेल, प्रेम कुमार धूम और अनुराग ठाकुर का कब्जा रहा है. अनुराग का हराना य़हां से कांग्रेस के लिए काफी मुश्किल है.
शिमला सीट से सांसद को टिकट
शिमला से भाजपा ने मौजूदा सांसद सुरेश कश्यप को टिकट दिया था. इससे पहले, वह 2019 का चुनाव भी यहां से जीते थे. 2009 से यह सीट भाजपा के पास है. यहां पर अब तक कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. यह आरक्षित सीट है.
मंडी से कंगना को टिकट
मंडी देशभर की सबसे हॉट सीट में शामिल है. यहां से भाजपा ने कंगना रनौत को टिकट दिया है. कंगना पहली बार चुनावी मैदान में हैं. यहां से भाजपा लगातार तीन बार चुनाव जीत चुकी है. 2014 के बाद से यहां पर भाजपा का कब्जा है. हालांकि, 2021 के उपचुनाव और 2009 के चुनाव में कांग्रेस यहां से जीती थी. लेकिन अब कांग्रेस की मौजूदा सांसद प्रतिभा सिंह यहां से चुनाव लड़ने से इंकार कर चुकी हैं.
कांगड़ा सीट से नया चेहरा
कांगड़ा लोकसभा सीट से भाजपा ने नया चेहरा दिया है. मौजूद सांसद किशन कपूर का पत्ता यहां से कट गया है. भाजपा ने डॉक्टर राजीव भारद्वाज को मैदान में उतारा है. वह ब्राह्मण हैं. इस सीट पर भी भाजपा बीते 2014 से जीतती आ रही है.

कांग्रेस अब तक नहीं उतार पाई चेहरा
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस अब तक चार सीटों पर कहीं भी प्रत्याशी नहीं उतार पाई है. हालांकि, चुनाव एक जून को होने हैं लेकिन, भाजपा के मुकाबले कांग्रेस पिछड़ चुकी है. कांग्रेस को चारों सीटों पर प्रत्याशी उतारने के लिए मंथन करना पड़ रहा है. 2014 और 2019 के चुनाव में यहां से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया और 4-0 से भाजपा जीती थी.
.
Tags: Actress Kangana, Anurag thakur, Himachal BJP, Himachal Government, Himachal pradesh, Kangana Ranaut, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections
FIRST PUBLISHED : March 25, 2024, 11:06 IST