केलॉन्ग (प्रेमलाल) : लाहौल स्पीति जिले में आने वाले प्रवासी मजदूरों व बाहरी व्यापारियों का संबंधित थाने में पंजीकरण किया जाएगा. दरअसल, लाहौल स्पीति जिले में बर्फ पिघलने के साथ ही जिले में निर्माण कार्य व खेती-बाड़ी कार्य में जुटे प्रवासी मजदूरों का शुरू हो गया है. ऐसे में पुलिस प्रशासन द्वारा इन प्रवासी मजदूरों का पंजीकरण करना अनिवार्य कर दिया है. दरअसल, ऐसा करने के पीछे पुलिस का मकसद है कि कानून व्यवस्था बनी रहे और यह कदम सहायक सिद्ध हो सके.
लाहौल एवं स्पीति के पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि प्रवासी मजदूरों के साथ-साथ बाहरी व्यापारियों का भी पंजीकरण हम सुनिश्चित करने जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि गत वर्ष भी बाहरी व्यापारियों द्वारा घाटी के किसान व बागवानों के साथ घपला किया था. इस मर्तबा ऐसी व्यवस्था विकसित करने की तैयारी की जा रही है. जिससे व्यापारी किसानों के साथ धोखाधड़ी न कर सके.

पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है वह प्रवासी मजदूरों व व्यापारियों की सही जानकारी संबंधित पुलिस थाने में दें.
.
Tags: Himachal pradesh, Lahaul Spiti, Lahaul Spiti News
FIRST PUBLISHED : April 19, 2024, 09:11 IST