नई दिल्ली. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ ने अपने खेल से क्रिकेट को नई ऊचाइयों तक पहुंचाया. टीम इंडिया में उनके साथ लंबे वक्त तक जम्बो यानी अनिल कुंबले भी खेले. दोनों ही बेंगलुरु के रहने वाले हैं. ऐसे में वो अच्छे दोस्त भी हैं. इसी बीच एक शो के दौरान हल्के फुल्के अंदाज में राहुल द्रविड़ ने अनिल कुंबले के गुस्से के बारे में बताया. इस शो में उनके साथ अजीत अगरकर और मोहम्मद कैफ भी मौजूद थे. तीनों ने ही एक सुर में कहा कि कुंबले अक्सर छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करने लगते थे. यहां तक कि दुनिया के सबसे शांत क्रिकेटर के रूप में पहुचाने जाने वाले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक से भी वो एक बार भिड़ गए थे.
क्रिकेट डायरीज नामक यूट्यूब चैनल पर एक चैट शो में तीनों क्रिकेटर्स पहुंचे थे. इसी बीच शो के एंकर अपार शक्ति खुराना ने राहुल द्रविड़ से अनिल कुंबले को एक शब्द में डिस्क्राइब करने के लिए कहा गया. इसपर राहुल द्रविड़ ने तुरंत कहा- टेंपर यानी गुस्सा. इसी बीच अजीत अगरकर ने आगे बढ़कर कहा कि वो फील्ड पर ही अपना आपा खो देते थे. लेकिन फील्ड से बाहर आते ही वो नॉर्मल हो जाते थे. ऐसा लगता ही नहीं था कि फील्ड पर उन्होंने आपके साथ झगड़ा भी किया है. राहुल द्रविड़ ने अपनी बात पूरी करते हुए इसके बाद इंजमाम उल हक के साथ अनिल कुंबले के किस्से के बारे में बताया.
राहुल भाई मैंने क्या किया…
द्रविड़ ने कहा कि कुंबले बिना बात के एक बार इंजमाम से भी पेशवार में खेले गए एक मैच के दौरान भिड़ गए थे. इसके बाद इंजमाम मेरे पास आए और बोले कि अरे राहुल भाई, ये क्यों मेरे साथ… ऐसा क्या किया है मैंने जो वो मुझसे लड़ रहे हैं. राहुल द्रविड़ ने बेहद हास्यास्पद अंदाज में कहा, “अगर आप अफरीदी के साथ भिड़ रहे हो तो समझ आता है लेकिन इंजमाम के साथ. मैंने कभी नहीं सुना की इंजमाम ने किसी से भी कुछ कहा हो. वो मुझे कह रहे थे कि आरे राहुल भाई अनिल कुंबले मेरे से क्यों झगड़ा कर रहे हैं.”
मिस-फील्ड पर भड़क जाते थे कुंबले
हल्के-फुल्के अंदाज में शो में आए तीनों क्रिकेटर्स ने बताया कि केवल कप्तान के तौर पर ही नहीं बल्कि एक गेंदबाज के तौर पर भी कई बार वो मिस फील्ड करने के लिए साथी क्रिकेटर्स पर उसी वक्त जमकर गुस्सा निकालते थे.अनिल कुंबले ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान भारत के लिए 14 टेस्ट और एक वनडे मैच में कप्तानी की. उन्होंने साल 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रेफर्ड में खेले गए मैच से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटले स्टेडियम में उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला.
FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 11:31 IST