Final Up to date:
Jaipur Sikar Vegetable Worth: जयपुर और सीकर की प्रमुख मंडियों में इस हफ्ते सब्जियों के रिटेल भाव में ज़्यादा उतार-चढ़ाव नहीं देखने को मिल रहा है. आलू, टमाटर और प्याज जैसे रोजमर्रा की सब्जियां लगभग एक जैसे भाव प…और पढ़ें

जयपुर और सीकर के मंडी में बारिश के चलते सब्जी की आवक पर असर
हाइलाइट्स
- जयपुर और सीकर में सब्जियों के भाव स्थिर हैं.
- आलू, टमाटर ₹20 प्रति किलो पर बिक रहे हैं.
- मौसम के कारण भविष्य में भाव बदल सकते हैं.
Rajasthan Vegetable Worth: राजस्थान की प्रमुख मंडियों में इस सप्ताह सब्जियों के खुदरा भाव लगभग स्थिर नजर आए. जयपुर और सीकर मंडी के ताजा आंकड़ों के अनुसार रोजाना की उपयोगी सब्जियों जैसे आलू और टमाटर का रेट दोनों ही जगहों पर ₹20 प्रति किलो पर बना हुआ है. वहीं प्याज के रेट में थोड़ी गिरावट सीकर मंडी में दर्ज की गई, जहां इसका रेट ₹10 से ₹15 के बीच रहा, जबकि जयपुर में ₹15 से ₹20 प्रति किलो रहा.
हरी सब्जियों की बात करें तो भिंडी का रेट जयपुर में ₹35 से ₹40 और सीकर में ₹40 प्रति किलो रहा. ग्वार की फली की कीमत जयपुर में ₹50 से ₹60 और सीकर में ₹50 रही. दोनों मंडियों में आपूर्ति व मांग में थोड़ा अंतर है. करेला और लौकी के दाम भी कुछ अंतर के साथ सामने आए.
बारिश के चलते सप्लाई पर पड़ रहा असर
जयपुर में करेला ₹40 प्रति किलो रहा जबकि सीकर में ₹45 रहा. सीकर मंडी में नींबू की कीमत ₹80 प्रति किलो रही, जो अन्य सब्जियों की तुलना में काफी अधिक है. वहीं, टिंडा की कीमत जयपुर में ₹60 और सीकर में ₹50 रही. तुरई, जो जयपुर के भाव में नहीं थी, सीकर में ₹50 किलो पर बिक रही है. सब्जियों के भावों में यह स्थिरता फिलहाल राहतदायक मानी जा रही है, हालांकि मौसम परिवर्तन या ट्रांसपोर्ट सप्लाई पर असर पड़ने से भविष्य में इन भावों में बदलाव हो सकता है. किसानों और उपभोक्ताओं दोनों के लिए यह भाव संतुलन की स्थिति का संकेत दे रहा है.
जयपुर मंडी में सब्जियों के भाव
सब्जी | कीमत/प्रति किलो |
आलू | 20 |
टमाटर | 20 |
कद्दू | 40 |
भिंडी | 35 से 40 |
ग्वार की फली | 50 से 60 |
बैंगन | 20 |
टिंडा | 60 |
करेला | 40 |
घीया | 40 |
सीकर मंडी में सब्जी का रेट
आलू | 20 |
लौकी | 45-50 |
करेला | 45 |
टिंडा | 50 |
तुरई | 50 |
बैंगन | 25 |
ग्वार की फली | 50 |
भिंडी | 40 |
टमाटर | 20 |
नींबू | 80 |
आने वाले दिनों में भाव में हो सकता है बदलाव