Tuesday, June 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBlogMake Moneyये 3 IPO भरेंगे पैसा लगाने वालों की जेब! ग्रे मार्केट में...

ये 3 IPO भरेंगे पैसा लगाने वालों की जेब! ग्रे मार्केट में मचा रखी है अफरा-तफरी, चेक करें लेटेस्‍ट जीएमपी


हाइलाइट्स

प्रथम ईपीसी प्रोजेक्‍ट्स आईपीओ कल लॉन्‍च होगा.
कौरा फाइन डायमंड आईपीओ कल हो जाएगा बंद.
श्री करणी फेमकॉम IPO में पैसा लगाने का कल आखिर दिन.

नई दिल्‍ली. भारतीय आईपीओ मार्केट (IPO Market) में पिछले लंबे समय से काफी हलचल है. आने वाले सप्‍ताह में भी 8 आईपीओ बाजार में दस्‍तक देंगे. इसके अलावा कुछ खुल चुके आईपीओ में भी पैसा लगाने का मौका निवेशकों को मिलेगा. लिस्टिंग की बात करें तो 11-15 मार्च के बीच 8 कंपनियां शेयर बाजारों में अपनी शुरुआत करेंगी. लिस्ट होने वाली कंपनियों में मेनबोर्ड और SME दोनों ही सेगमेंट की कंपनियां शामिल हैं. आज हम आपको तीन ऐसे आईपीओ के बारे में बताएंगे जिनके अनलिस्‍टेड शेयर ग्रे मार्केट में धूम मचा रहे हैं. यानी शेयर 100 फीसदी प्रीमियम (GMP) पर ट्रेड कर रहे हैं.

निवेशकों को यह बात हमेशा याद रखनी चाहिए कि यह जरूरी नहीं है कि जिस आईपीओ के शेयर ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हो, उस इश्‍यू के शेयर स्‍टॉक मार्केट में भी प्रीमियम पर ही सूचीबद्ध होंगे. इसका उल्‍ट हो सकता है. यानी शेयर बाजार में शेयर डिस्‍काउंट पर भी लिस्‍ट हो सकते हैं और आईपीओ में पैसा लगाने वालों को लिस्टिंग के दिन मुनाफे की जगह नुकसान भी हो सकता है.

ये भी पढ़ें-  16 साल में 20 बार डिविडेंट, 980% रिटर्न, अडानी ग्रुप के इस शेयर को खरीदने की सलाह दे रहे हैं 7 ब्रोकरेज

प्रथम आईपीओ से मिल सकता है मुनाफा
प्रथम ईपीसी प्रोजेक्‍ट्स आईपीओ (Pratham EPC Tasks IPO) 11 मार्च यानी कल खुलेगा. यह एसएमई आईपीओ है और कंपनी इस इश्‍यू के जरिए 36 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. निवेशक 13 मार्च तक इस आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं. इश्‍यू के शेयरों का प्राइस बैंड 71-75 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. बोली लगाने के लिए लॉट साइज 1600 शेयर है. शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 18 मार्च को होगी. ग्रे मार्केट में प्रथम ईपीसी आईपीओ के शेयर 100 फीसदी यानी 75 रुपये प्रीमियम (Pratham EPC IPO GMP) पर ट्रेड कर रहे हैं.

कौरा फाइन डायमंड आईपीओ
कौरा फाइन डायमंड ज्‍वैलरी आईपीओ (Koura Wonderful Diamond Jewellery IPO) के जरिए कंपनी 5.50 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. यह आईपीओ 6 मार्च को खुला था और 11 मार्च यानी कल बंद हो जाएगा. यह इश्यू अब तक 116.43 गुना सब्सक्राइब हुआ है. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 55 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2000 शेयर हैं. ग्रे मार्केट में कौरा फाइन डायमंड आईपीओ के शेयर 118 फीसदी यानी 65 रुपये (Koura Wonderful Diamond IPO GMP) प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.

श्री करणी फेमकॉम आईपीओ
श्री करणी फेमकॉम आईपीओ (Shree Karni Fabcom IPO) भी 6 मार्च को खुला था और 11 मार्च को बंद हो जाएगा. यानी आपके पास इस आईपीओ में पैसा लगाने के लिए केवल एक दिन बचा है. अभी तक यह इश्‍यू 51.45 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. कंपनी इस आईपीओ से 42.49 रुपये जुटाना चाहती है. इश्‍यू का प्राइस बैंड 220-227 रुपये प्रति शेयर है. एक लॉट साइज 600 शेयर हैं. श्री करणी फेमकॉम आईपीओ के शेयर ग्रे मार्केट में 143 फीसदी यानी 325 रुपये प्रीमियम (Shree Karni Fabcom IPO GMP) पर ट्रेड कर रहे हैं.

Tags: Business news in hindi, IPO, Money Making Tips, Stock market



Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments