Final Up to date:
कटक में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शेखपुरा की सृष्टि कुमारी और श्वेता कुमारी ने दो मेडल हासिल किए हैं. इस प्रतियोगिता में शेखपुरा की सृष्टि कुमारी ने 68 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल…और पढ़ें

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शेखपुरा की लड़कियों ने दिखाया अपना दम
हाइलाइट्स
- सृष्टि कुमारी ने 68 किग्रा वर्ग में जीता स्वर्ण मेडल
- श्वेता कुमारी ने 55 किग्रा वर्ग में जीता रजत मेडल
- दोनों ने कटक में राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो में मेडल जीते
शेखपुरा. उड़ीसा के कटक में आयोजित हो रहे एक राष्ट्रीय स्तर के चैंपियनशिप में शेखपुरा की दो लड़कियों ने बाजी मारी है. इस प्रतियोगिता में दोनों ने अपने गांव से सब को चारों खाने चित्त कर दिया और इस प्रतियोगिता में डबल मेडल अपने नाम कर लिया. इतना ही नहीं इस पूरे प्रतियोगिता में बिहार में केवल दो मेडल ही अपने नाम किए, और दोनों ही शेखपुरा की इन दोनों लड़कियों ने हासिल किया है. दरअसल उड़ीसा के कटक में आयोजित हो रहे 9 वी राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बिहार की इन दो बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. इन्होंने राज्य के लिए मेडल जीता है तथा पूरे बिहार को गर्व करने का मौका दिया है.
दरअसल कटक में आयोजित हो रहे हैं 9 वी राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शेखपुरा के सृष्टि कुमारी और श्वेता कुमारी ने दो मेडल हासिल किए हैं. इस प्रतियोगिता में शेखपुरा की सृष्टि कुमारी ने 68 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया है. जबकि श्वेता कुमारी ने 55 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किया है. इन दोनों लड़कियों ने कई तरह की कठिनाइयों का सामना करते हुए अपनी तैयारी की और अब जाकर उन्होंने यह मेडल हासिल किया है. सृष्टि इससे पहले भी कई बार मेडल जीत चुकी है. उसने कई बार शेखपुरा सहित पूरे राज्य का मान बढ़ाया है. एक बार फिर से उसने अपने बेहतर प्रदर्शन से स्वर्ण पदक हासिल कर अपने जिले का नाम ऊंचा किया है.
पहले भी कई प्रतियोगिताओं में कर चुकी है नाम
बताते चलें कि सृष्टि कुमारी से पहले भी कई अलग-अलग तरह की प्रतियोगिताओं में मेडल हासिल कर चुकी है. सृष्टि ने पिछले साल उड़ीसा में ही आयोजित हुए खेलो इंडिया ताइक्वांडो लीग में हिस्सा लिया था. उड़ीसा ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ इंडिया और खेलो इंडिया मिनिस्ट्री आफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स गवर्नमेंट आफ इंडिया के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खेलो इंडिया महिला ताइक्वांडो लीग में बिहार की टीम में शेखपुरा की सृष्टि को शामिल किया गया था तथा इस प्रतियोगिता में सृष्टि ने 59 किलोग्राम भार वर्ग में हिस्सा लिया था. इसके पिछले साल मेघालय के शिलांग में आयोजित राष्ट्रीय खेलो इंडिया ताइक्वांडो लीग में बिहार की टीम में भी सृष्टि शामिल थी. इस प्रतियोगिता में महिला खिलाड़ियों ने दो सिल्वर और 6 ब्रान्ज़ मेडल सहित कुल 8 मेडल पर कब्जा जमाया था. जिसमें सृष्टि ने ब्रॉंंज मेडल अपने नाम किया था और इस बार अपने मेडल का रंग बदलते हुए उसने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है.