गौरव झा/मधुबनी. बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहे छात्रों की कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 4 मई से होगी. यह 11 मई तक चलेगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस परीक्षा के लिए मधुबनी जिले में 5 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. इस साल परीक्षा में जिले से 2187 विद्यार्थी शामिल होंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने बताया कि सभी केंद्रों के अधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं.
डीईओ ने बताया कि इस परीक्षा के लिए जिले के रामेश्वर प्लस-2 हाई स्कूल, उच्च विद्यालय राजनगर, वाटसन प्लस-2 हाई स्कूल मधुबनी, मध्य विद्यालय भौआरा और बालिका उच्च विद्यालय राजनगर को केंद्र बनाया गया है. नकल रोकने के लिए सभी जरूरी व्यवस्था की गई है. परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 12:45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5:15 बजे तक होगी.
15 मिनट का मिलेगा अतिरिक्त समय
लोकल18 से बातचीत में डीईओ ने कहा कि हर पाली में परीक्षार्थियों को प्रश्न-पत्र पढ़ने और समझने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. बिहार बोर्ड के निर्देश के अनुसार दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए गणित के स्थान पर गृह विज्ञान और विज्ञान के स्थान पर संगीत विषय की परीक्षा पुराने पाठ्यक्रम के आधार पर ली जाएगी. दृष्टिबाधित परीक्षार्थी 9 मई को पहली पाली में विज्ञान विषय के बदले संगीत और 10 मई को पहली पाली में गणित विषय के बदले गृह विज्ञान की परीक्षा में शामिल होंगे. मालूम हो कि बिहार बोर्ड ने 31 मार्च को 10वीं का रिजल्ट जारी किया था. इसमें 82.91 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की थी. पिछले वर्ष पास हुए विद्यार्थियों का प्रतिशत 81.04 रहा था.
FIRST PUBLISHED : Might 3, 2024, 16:33 IST