ऊना. मां की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए बेटी ने 70 किमी की पैदल यात्रा पूरी की. तीन दिन तक पैदल चली बेटी आस्था ने मां चिंतपूर्णि मंदिर में माथा टेका और मां के लिए मोक्ष प्राप्ति की कामना की. मामला हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले का है.
दरअसल, हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री अपनी बेटी आस्था अग्निहोत्री के साथ रविवार देर शाम को 70 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचे. मुकेश अग्निहोत्री ने अपनी बेटी आस्था के साथ शुक्रवार को ही हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ते गांव गोंदपुर जयचंद स्थित अपने घर से यह यात्रा शुरू की थी. इस दौरान मुकेश अग्निहोत्री के कई समर्थक भी यात्रा के दौरान साथ रहे.
आस्था अग्निहोत्री ने अपनी माता स्वर्गीय सिम्मी अग्निहोत्री को मोक्ष की प्राप्ति के लिए इस पद यात्रा को करने का निर्णय लिया था. क्योंकि सिम्मी अग्निहोत्री पति मुकेश अग्निहोत्री की जीत के बाद हार बार माता चिंतपूर्णी के दरबार के लिए पैदल यात्रा करती थी. जिस दिन सिम्मी का निधन हुआ, उस समय भी वो विधानसभा क्षेत्र में माता के जागरण की तैयारी में जुटी हुई थी.
Himachal Pradesh:1500 रुपये, DA, टोल टैक्स, वेतन-मजदूरी…हिमाचल में 1 अप्रैल से क्या-क्या बदला?
पूरी पदयात्रा में आस्था के पिता उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बेटी के संकल्प को पूरा करने के लिए साए की तरह हर कदम उनके साथ रहे. इस दौरान वह बेटी आस्था के लिए पिता के साथ साथ मां की भूमिका में भी दिखे. पूरी पदयात्रा में वे बेटी का ख्याल रखते, लाड लड़ाते, पांवों में निकल आए छालों पर मरहम लगाते और भावुक पलों में हिम्मत बंधाते रहे.

माता से अपनी मां के लिए मोक्ष की प्रार्थना
डॉ. आस्था ने कहा कि उनकी मां प्रो. सिम्मी की माता चिंतपूर्णी पर अगाढ़ श्रद्धा थी. माता रानी के जगराते से उनकी सभी के लिए श्री चिंतपूर्णी जी का आशीर्वाद लेने की इच्छा थी. लेकिन उनकी वह इच्छा अधूरी रह गई. हमने माता रानी के दरबार जाकर माता से अपनी मां के लिए मोक्ष की प्रार्थना की है. इस पूरी पदयात्रा में मेरी मां और माता रानी ही मेरा, मेरे पिता और साथ चले हर सहयोगी का बल और प्रेरणा थीं. उन्हीं के आशीर्वाद से हमने यह यात्रा पूर्ण की.
.
Tags: Himachal news, Himachal pradesh, Shimla News Today, Una News
FIRST PUBLISHED : April 1, 2024, 13:01 IST