Final Up to date:
Animal Husbandry Ideas: गर्मियों में पशुओं के स्वास्थ्य और दूध उत्पादन को बनाए रखने के लिए ज्वार चरी एक अत्यंत उपयोगी हरा चारा है. यह न केवल ठंडक पहुंचाता है, बल्कि पोषक तत्वों से भरपूर होने के कारण पाचन क्रिया …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- ज्वार चरी गर्मियों में पशुओं के लिए फायदेमंद है.
- यह चारा पशुओं के पाचन तंत्र को सुधारता है.
- ज्वार चरी से दूध उत्पादन में बढ़ोतरी होती है.
भरतपुर. गर्मियों का मौसम न केवल इंसानों के लिए चुनौतीपूर्ण होता है बल्कि पशुओं के लिए भी यह समय बेहद कठिन होता है. तेज धूप, लू और अत्यधिक तापमान के कारण पशु अक्सर बीमार पड़ने लगते हैं और उनका दूध उत्पादन भी प्रभावित होता है. ऐसे में पशुपालकों को चाहिए कि वे इस मौसम में अपने पशुओं के खानपान पर विशेष ध्यान दें. पशुओं को ठंडक और ऊर्जा प्रदान करने वाला चारर खिलाएं. पशुओं के लिए ऐसा ही एक हरा चारा ज्वार चरी है, जो गर्मियों में रामबाण की तरह काम करता है.
इस चारा से पशुओं में बढ़ जाएगी दूध देने की क्षमता
इस चारे को आप हरे रूप में अन्य चारे जैसे भूसे, सूखा चारा या दाने के साथ मिलाकर दे सकते हैं. इससे संतुलित आहार बनता है और पशु उसे अधिक पसंद भी करते हैं. हालांकि इसमें ध्यान देना होता है कि चारा ताजा हो और उसमें किसी प्रकार का फफूंद या सड़न न लगा हो. यदि आप भी गर्मियों में अपने पशुओं को स्वस्थ बनाए रखना चाहते हैं और साथ ही दूध उत्पादन बढ़ाना चाहते हैं, तो ज्वार चरी को पशुओं के आहार में रोजाना शामिल करें. इससे न सिर्फ पशु स्वस्थ रहेंगे बल्कि पशुओं में दूध देने की क्षमता में भी बढ़ोतरी होगी.