पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार रात जारी कर दिया. परीक्षा में 1,48,845 शिक्षक शामिल हुए थे. कुल 9 हजार 835 शिक्षक परीक्षा में असफल हुए हैं. शिक्षक रात के 12 बजे से बीएसईबी की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. सभी सफल शिक्षकों की शिक्षा विभाग काउंसिलिंग कराएगा. पास हुए शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिलेगा. नए स्कूलों में सभी की पोस्टिंग होगी. सभी सफल शिक्षकों को रिजल्ट के साथ जिला आवंटन किया गया है. वर्ग 1 से 5 के अलावा शेष वर्ग के शिक्षकों का बारी-बारी से रिजल्ट जारी होगा. अगले 3 दिनों के भीतर सभी का जारी किया जाएगा.
वर्ग 1 से 5 में कुल 1,39,010 शिक्षक सफल
वर्ग 1 से 5 में कुल 1,39,010 शिक्षक सफल हुए हैं. दरअसल, प्रदेश के नियोजित शिक्षक राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग लंबे समय से कर रहे थे. सरकार ने सक्षमता परीक्षा कराने का आश्वासन दिया था. बिहार कैबिनेट में फैसले पर मुहर लगाई गई थी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने परीक्षा का आयोजन किया जिसमें 1,48,845 शिक्षक शामिल हुए थे.
रात 12 बजे के बाद बीएसईबी की वेबसाइट पर देख सकेंगे रिजल्ट
सक्षमता परीक्षा में सफल शिक्षक रात 12 बजे के बाद अपना रिजल्ट बीएसईबी की वेबसाइट पर देख सकेंगे. असफल शिक्षक भी अपना परीक्षा परिणाम देख सकेंगे. अब तक जो शिक्षक नियोजन इकाई में पोस्टेड थे, उन्हें अब नए स्कूल में योगदान देना होगा. शिक्षा विभाग इसी रिजल्ट के आधार पर उनकी काउंसिलिंग करेगा.
‘मुझे सही नहीं लगा इसलिए…’ मुस्लिम युवती ने मंदिर में लिए सात फेरे, बताया क्यों अपनाया सनातन धर्म
सक्षमता परीक्षा में जो शिक्षक फेल हो गए हैं, उन्हें अभी 4 मौके दिए जाएंगे. बिहार के शिक्षा मंत्री पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा पास करने के लिए कुल पांच मौके दिए जाएंगे. हालांकि, जो शिक्षक फेल हो गए हैं, उन्हें हटाने की बात अभी तक फाइनल नहीं हुई है. अभी वर्ग 1 से 5 तक का रिजल्ट जारी हुआ है. तीन दिन के भीतर अन्य वर्गों का परिणाम जारी किया जाएगा.
.
Tags: Bihar News, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : March 29, 2024, 21:49 IST