Flood In Dubai: रईसों का अड्डा यानी दुबई की सड़कें भी कुछ दिनों पहले भारी बारिश के वजह से पानी में डूब गईं. आमतौर पर खाड़ी देशों को खुश्क मौसम के लिए जाना जाता है. इन देशों में बारिश कम होती है इसलिए पानी को यहां सोने से कम नहीं माना जाता. हालांकि, यही पानी इन दिनों दुबई की आफत बनी हुई है. किसी ने भी नहीं सोचा था दुबई में लोगों को पानी के वजह से ये दिन देखना पड़ेगा. दुबई में बारिश के बाद अब सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें लग्जरी गाड़ियों को पानी में डूबते हुए दिखा जा रहा है.
जी हां, ऐसे देश में, जहां पानी को सोना समझा जाता है, वहां भारी बारिश के रूप में ऐसा आपदा आई कि लोग बाढ़ से बेहाल हो गए हैं और करोड़ों रुपये की कारें सड़कों पर लबालब पानी में तैरती नजर आ रही हैं.
सैलाब में डूबी करोड़ों की गाड़ियां
सिटिजन थिंकर नाम के एक वेरिफाइड एक्स अकाउंट से एक ट्वीट किया गया, जिसमें कार के मालिक और कुछ लोग रोल्स रॉयस कार में फंसे नजर आ रहे हैं. कार लबालब पानी में बंद पड़ी है और इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी काम नहीं कर रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो गया है. आपको बता दें कि रोल्स रॉयल की गाड़ियां काफी महंगी होती हैं. इसके एक मॉडल की कीमत भारतीय करेंसी में करीब 25 करोड़ रुपये तक होती है. अब सोचिए कि अगर ऐसी स्थिति में कार के अंदर पानी घुस जाए और कार ख़राब हो जाए तो कार ओनर को कितना नुकसान होगा. वीडियो के मुताबिक, बाढ़ में इसका इंजन बंद हो गया और कार में बैठे लोग फंस गए.
Rolls Royce got flooded and stuck in the middle of the road in Dubai. #Dubai #Dubaiflooding #flooding pic.twitter.com/MIrWyrbWhr
— Critical Thinker 🤔 (@Citizen4chang) April 16, 2024
.
Tags: Auto News, Dubai news, Flood
FIRST PUBLISHED : April 19, 2024, 12:55 IST