Final Up to date:
Pat Cummins Response After Loss: कमिंस के लिए हार निराशा भरी रही लेकिन उन्होंने यह सामने से प्रतीत नहीं होने दिया. पैट कमिंस हार के बावजूद हंसते हुए दिखाई दे रहे थे और जमकर साउथ अफ्रीका की टीम की तारीफ कर रहे थ…और पढ़ें

हार के बावजूद हंसते नजर आए पैट कमिंस.
हाइलाइट्स
- कमिंस ने हार के बावजूद साउथ अफ्रीका की तारीफ की.
- कमिंस ने कहा, “हम जीत से दूर थे, कुछ गलतियां की.”
- साउथ अफ्रीका ने 27 वर्षों में पहला आईसीसी खिताब जीता.
नई दिल्ली. क्रिकेट फाइनल में ऐसा कई बार होता है जब कोई कप्तान हार जाए और वह निराज दिखाई दे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के लिए हार हो या जीत वह हमेशा खुशमिजाज अंदाज में ही दिखाई देते हैं. कमिंस के लिए हार निराशा भरी रही लेकिन उन्होंने यह सामने से प्रतीत नहीं होने दिया. पैट कमिंस हार के बावजूद हंसते हुए दिखाई दे रहे थे और जमकर साउथ अफ्रीका की टीम की तारीफ की.
दक्षिण अफ्रीका ने 27 वर्षों में अपना पहला बड़ा क्रिकेट खिताब जीता जिसके बाद लॉर्ड्स मैदान पर टीम के खिलाड़ी और प्रशंसकों ने जम कर जश्न मनाया. दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 213 रन से की थी. टीम ने पांच विकेट पर 282 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया. यह लॉर्ड्स के 141 साल के इतिहास में लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए दूसरी सबसे बड़ी जीत है.
Contact: satyam.sengar@nw18.com