कनाडा के एरोन जॉनसन ने शानदार अर्धशतक जड़ा.पाकिस्तान के खिलाफ जॉनसन ने ओपनिंग करते हुए शानदार बैटिंग की. कनाडा के खिलाफ पाकिस्तान करो-मरो की स्थिति में है.
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम के खिलाफ बैटिंग करने उतरे कनाडा के ओपनिंग बैटर एरोन जॉनसन ने शानदार खेल दिखाया. न्यूयॉर्क की मुश्किल पिच पर जहां बड़े-बड़े बैटर्स रन बनाने में स्ट्रगल करते नजर आ रहे हैं, वहां कनाडाई क्रिकेटर के बल्ले का जादू जमकर चला. उन्होंने मैच में 44 गेंदों पर 52 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बैट से चार चौके और इतने ही छक्के आए. हालांकि दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरने के चलते वो ज्यादा तेजी से रन नहीं बना सके.
एरोन जॉनसन जिस वक्त आउट हुए तब कनाडा का स्कोर 14वें ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 73 रन था. बड़ा शॉट लगाने का प्रयास कर रहे जॉनसन को नसीम शाह ने क्लीन बोल्ड कर दिया. कनाडाई बैटर की पारी कई मायनों में अहम है. अब तक न्यूयॉर्क की पिच पर छह मैच खेले जा चुके हैं. इस दौरान यहां सबसे बड़ा स्कोर महज 137 रन ही है. यह स्कोर पर कनाडा ने ही आयरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान बनाया था. यहां, भारत-पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका जैसी टीमें 120 गेंद पर 120 रन तक नहीं बना पाई हैं. ऐसे में शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर जैसे बॉलर्स के खिलाफ जॉनसन की फिफ्टी मायने रखती है.
यह भी पढ़ें:- Humorous Video: जब अफरीदी-सिद्धू की न्यूयॉर्क में हुई मुलाकात, भारतीय दिग्गज बोला- ‘है कोई इससे सोना मुंडा..’
रोहित-मिलर के क्लब में बनाई जगह
न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर अब तक छह मैचों में केवल दो बैटर ही अर्धशतक लगा पाए हैं. सबसे पहले रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप मैच में यहां 52 रन की पारी खेली थी. इस मैच में भारत ने आठ विकेट से जीत दर्ज की थी. फिर यहां साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच मैच हुआ. मिलर ने नंबर-6 पर बैटिंग करते हुए 51 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली.
Tags: Cricket information, Icc T20 world cup, Pakistan cricket workforce, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 22:15 IST