हाइलाइट्स
डाॅली चायवाले ने चलाई महंगी लेम्बोर्गिनी कार.
कार की कीमत बताई जा रही है 5 करोड़ रुपये.
बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद चर्चा में आए डाॅली.
डॉली चायवाले का नाम आज हर किसी के जुबां पर है. अपने रंगीले अंदाज में चाय बेचने से पॉपुलर हुए डॉली ने हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स को भी चाय पिलायी थी. अब एक नए वीडियो के चलते डॉली एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, डॉली इस वीडियो में एक बेहद महंगी कार ड्राइव करते दिख रहे हैं.
दरअसल, डॉली चायवाले का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह लेम्बोर्गिनी हुराकन (Lamborghini Huracan) चलाते दिख रहे हैं. यह वीडियो उनके इंस्टाग्राम अकाउंट dolly_ki_tapri_nagpur पर पोस्ट की गई है. इस पोस्ट को साझा करते हुए लिखा गया है, “लेम्बोर्गिनी हुराकन के साथ सबसे बेहतरीन रविवार बिताया।” कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि यह कार डॉली की है, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि डॉली ने ये कार खरीदी है.
5 करोड़ की है कार
इस वीडियो में डॉली जो कार चलाते हुए दिख रहे हैं वह करोड़ों की है. भारत में लेम्बोर्गिनी हुराकन की कीमत करीब 5 करोड़ रुपये है. यह एक सुपर स्पोर्ट्स कार है जो काफी दमदार इंजन और लग्जरी फीचर्स के साथ आती है. वीडियो में डॉली इस कार की ड्राइविंग सीट पर दिख रहे हैं.
दमदार है कार का इंजन
इस कार में 5.2-लीटर का V10 इंजन लगाया गया है जो 610PS की अधिकतम पॉवर और 600Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस कार की ताकत का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि इसका इंजन 6 मारुति ब्रेजा के बराबर पॉवर देता है. इस कार की टॉप स्पीड 260 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह महज 3.4 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.
कार मं 19 इंच के बड़े अलॉय व्हील्स मिलते हैं और अंदर सभी सीटें लेदर की हैं. इस कार में एक खास तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह पंक्चर होने के बाद भी आसानी से चल सकती है, यानी अगर टायर पंक्चर भी हो जाएं तो यह कार चलती रह सकती है.
.
Tags: Auto News, Car video viral, Most viral video
FIRST PUBLISHED : March 26, 2024, 14:55 IST